HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Eastern Zonal Council meeting Amit Shah jharkhand news Eastern Zonal Council Union Home Minister Amit Shah Union Home Minister CM Hemant Soren Amit Shah's Ranchi visit cancelled Amit Shah Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News jharkhand

10 मई को रांची नहीं आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई रद्द

08-05-2025 - 03:41 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची में 10 मई 2025 (शनिवार) को आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने संबंधित राज्यों को सूचना भेज दी है. बता दें, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे लेकिन अब बैठक के रद्द होने के बाद वे रांची नहीं आएंगे. 

बैठक में शामिल हो रहे थे झारखंड सहित ये राज्य 
आपको बता दें, परिषद की बैठक को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए रद्द किया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मई 2025 (शुक्रवार) को रांची आने वाले थे और 10 मई को आयोजित बैठक में हिस्सा लेने वाले थे. बैठक में केंद्रीय मंत्री शाह के साथ ही झारखंड सहित बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल भी शामिल होने वाले थे. 

जोरों से की जा रही तैयारियां 
राजधानी रांची में आयोजित इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच केंद्र-राज्यों के बीच परस्पर देनदारियों से संबंधित विषय, उग्रवाद उन्मूलन, अंतर्राज्यीय समन्वय, परिसंपत्तियों के बंटवारे, नशीले पदार्थों के कारोबार पर नियंत्रण समते कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावनाएं थी. इसे लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही थी. 
Image
09-05-2025
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: पाकिस्तान की तरफ से 8-9 मई 2025 की रात किए गए नाकाम ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद आज शुक्रवार (9 मई 2025) को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS और तीनों सेना के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक की तस्वीर भी सामने आई है जो देश और दुनिया को बड़ा संदेश दे रहा है. बंद कमरे में हो रही उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सभी अधिकारी संयमित, आत्मविश्वास और शांत दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी झलक रही है जो संयम भारत की रणनीतिक स्थिरता के साथ तैयारी को दर्शा रहा है. 

आपको बता दें, उच्चस्तरीय बैठक में थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी इसके साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान शामिल हुए. जो तस्वीर सामने आई है उसमें सभी के चेहरे पर आत्मविश्वास और भावनात्मक सुकून ही नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश दिख रहा है कि 'भारत सुरक्षित है, नेतृत्व सतर्क है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं.'

रक्षा मंत्री के साथ करीब दो घंटे की रणनीतिक चर्चा
रक्षा स्टाफ प्रमुख और तीनों सेना प्रमुखों के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली. जिसमें थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ वर्तमान स्थिति पर जानकारी साझा की. जबकि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्रवाइयों का विवरण केंद्रीय रक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया.

हवाई हमलों के बीच आत्मविश्वास की तस्वीर
भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर जब पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया. उस वक्त भारतीय वायु रक्षा तंत्र तुरंत सक्रिय हो गया इसके  साथ ही देश भर में फैली 1,800 किलोमीटर लंबी एयर डिफेंस ग्रिड ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही भस्म कर दिया और 15 से अधिक महत्वपूर्ण ठिकानों को सुरक्षित रखा. आपको बता दें, 22 अप्रैल 2025  को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 8 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सटीक हवाई हमलों से पूरी तरह से तबाह कर दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में ड्रोन रोधी अभियान बड़े पैमाने पर
भारतीय सेना ने वायु रक्षा इकाइयों के साथ मिलकर सांबा, उधमपुर,अखनूर, जम्मू, नगरोटा (सभी जम्मू-कश्मीर में) और पठानकोट (पंजाब) में बड़े पैमाने पर ड्रोन रोधी अभियान चलाया. जिसमें जेडयू-23 मिमी, एल-70 तोपें, शिल्का और अन्य ड्रोन रोधी प्रणालियों का प्रयोग किया गया. जो वास्तविक समय में भारतीय सेना की हवाई खतरों को नाकाम करने की जबरदस्त क्षमता को दर्शाता है. बता दें, भारत की रक्षात्मक शक्ति में रूस निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली ('सुदर्शन चक्र') ने करीब 50 जगहों पर पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके अलावे इजरायल मूल के हारोप ड्रोन का उपयोग भी सटीक जवाबी कार्रवाई के लिए उपयोग किया गया, जिसने भारत के पक्ष में रणनीतिक संतुलन को और मजबूत किया. सांबा,अखनूर,  बारामूला और कुपवाड़ा जैसे इलाकों में सायरन और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, क्योंकि भारतीय सेना ने रात भर आक्रामक हवाई निगरानी बनाए रखी.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.