HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
CM Hemant Soren Congress National President Mallikarjun Kharge CM Hemant Soren met Mallikarjun Kharge Today News latest news jharkhand news today news update naxatra news naxatra news hindi naxatra news jharkhand

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से CM हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

06-05-2025 - 04:53 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची स्थित होटल BNR में आज मंगलवार (6 मई 2025) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश और राज्य के वर्तमान कई महत्वपूर्ण विषयों और पहलुओं पर चर्चा की. 


मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी साझा किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'आज रांची में कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी और कांग्रेस महासचिव आदरणीय श्री @kcvenugopalmp जी से मुलाकात हुई तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.'




आपको बता दें, आज मंगलवार यानी 6 मई 2025 को झारखंड कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया था इसी रैली में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य रुप से रांची पहुंचे थे. उनके साथ केसी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और एआईसीसी महासचिव और जम्मू कश्मीर प्रभारी नासिर हुसैन, पार्टी के सभी विंग के अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे थे. यह कार्यक्रम धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित किया गया था. जहां काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. 
Image
07-05-2025

रात 1 बजकर 26 मिनट पर भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया – प्रहाराय सन्निहिता: , जयाय प्रशिक्षिता: -- यानी हमले के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित .. ये जंग का आगाज था .. आधे घंटे बाद सेना का दूसरा ट्वीट आया .. न्याय किया गया ..जय हिंद ... ऑपरेशन सिंदूर को पूरा हुए तब तक आधा घंटा बीत चुका था.

रात 1: 05   1:30 

प्रधानमंत्री ने दिया नाम

PM को दी गई पल-पल की जानकारी

NSA ने दी सारी जानकारी

9 ठिकाने, 24 मिसाइल

100 से ज्यादा आतंकी हलाक

एयरफोर्स का ऑपरेशन सिंदूर रात 1 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक चला.  ये नाम सिंदूर खुद प्रधानमंत्री ने तय किया. पीएम को ऑपरेशन सिंदूर की पल पल की जानकारी NSA अजीत डोभाल देते रहे. 25 मिनट के इस हमले में राफेल से 9 ठिकानों पर 24 स्कैल्प मिसाइलें दागी गईं. पाकिस्तान को ये समझ आ गया होगा कि वक्त लगता है लेकिन आज का हिन्दुस्तान बदला लेता है जरूर.  ऊरी हमले का जवाब 11 दिन, पुलवामा का 12 दिन बाद ..और पहलगाम का जवाब भारत ने 15 दिन में दिया है।

पीएम मोदी का एलान

24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि इस बार भारत कल्पना से बड़ी सजा देगा। अब तक भारत ने कभी पीओके से आगे जाकर हमला नहीं किया था. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बता दिया कि अब उसका कोई शहर महफूज नहीं. अब हमला टेरर लांच पैड और ट्रेनिंग सेंटर पर नहीं पहली बार दहशत के हेडक्वार्टर पर किया गया। आपरेशन सिंदूर के तीन अहम लक्ष्य थे. मुरिदके में लश्कर का हेडक्वार्टर और हाफिज सईद, बहावलपुर में जैशे मोहम्मद का हेडक्वार्टर और मसूद अजहर और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन का हेडक्वार्टर और सैयद सलाहुद्दीन

बड़े फैसले लेने से पहले दुनिया क्या कहेगी ये नहीं सोचताः नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

हमले से चंद घंटे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में साफ कर दिया कि अब देश में बड़े फैसले लेने से पहले ये नहीं सोचा जाता कि दुनिया क्या कहेगी. ये वक्त है पाकिस्तान को उसके गुनाहों के लिए दायरे में लाया जाए. 

यूएनओ का प्रेस वक्तव्य

ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने नेस्तानबूद कर दिए गए. अब तक आतंकी लोगों को डराते थे,  ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में बचे खुचे आतंकियों को डरा दिया है. और ये तो महज शुरूआत है. अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो ..पिक्चर अभी बाकी है.

You May Also Like
image
ts" 04-05-2025

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.