आज रांची में कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी और कांग्रेस महासचिव आदरणीय श्री @kcvenugopalmp जी से मुलाकात हुई तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/2ISRQnldr6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2025
रात 1 बजकर 26 मिनट पर भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया – प्रहाराय सन्निहिता: , जयाय प्रशिक्षिता: -- यानी हमले के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित .. ये जंग का आगाज था .. आधे घंटे बाद सेना का दूसरा ट्वीट आया .. न्याय किया गया ..जय हिंद ... ऑपरेशन सिंदूर को पूरा हुए तब तक आधा घंटा बीत चुका था.
एयरफोर्स का ऑपरेशन सिंदूर रात 1 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक चला. ये नाम सिंदूर खुद प्रधानमंत्री ने तय किया. पीएम को ऑपरेशन सिंदूर की पल पल की जानकारी NSA अजीत डोभाल देते रहे. 25 मिनट के इस हमले में राफेल से 9 ठिकानों पर 24 स्कैल्प मिसाइलें दागी गईं.
पीएम मोदी का एलान
24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि इस बार भारत कल्पना से बड़ी सजा देगा। अब तक भारत ने कभी पीओके से आगे जाकर हमला नहीं किया था. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बता दिया कि अब उसका कोई शहर महफूज नहीं. अब हमला टेरर लांच पैड और ट्रेनिंग सेंटर पर नहीं पहली बार दहशत के हेडक्वार्टर पर किया गया। आपरेशन सिंदूर के तीन अहम लक्ष्य थे. मुरिदके में लश्कर का हेडक्वार्टर और हाफिज सईद, बहावलपुर में जैशे मोहम्मद का हेडक्वार्टर और मसूद अजहर और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन का हेडक्वार्टर और सैयद सलाहुद्दीन
बड़े फैसले लेने से पहले दुनिया क्या कहेगी ये नहीं सोचताः नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
हमले से चंद घंटे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में साफ कर दिया कि अब देश में बड़े फैसले लेने से पहले ये नहीं सोचा जाता कि दुनिया क्या कहेगी. ये वक्त है पाकिस्तान को उसके गुनाहों के लिए दायरे में लाया जाए.
यूएनओ का प्रेस वक्तव्य
ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने नेस्तानबूद कर दिए गए. अब तक आतंकी लोगों को डराते थे, ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में बचे खुचे आतंकियों को डरा दिया है. और ये तो महज शुरूआत है. अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की तो ..पिक्चर अभी बाकी है.
आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।
Email:info@naxatranewshindi.com
Phone: +91-8271776646
Popular News
Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…
रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …
साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…
Live Channel
Contact Us
Privacy Policy
Terms & Conditions
Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.