HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Security mock drill India Pakistan Tensions Amit Shah Pahalgam terror attack Pahalgam Attack Pahalgam Terrorist Attack Sirens War Sirens news update Today News naxatra news naxatra news hindi naxatra news jharkhand War sirens will ring in India

देश में 7 मई को बजेंगे जंग वाले सायरन, सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच MHA ने दिए मॉक ड्रिल के निर्देश

06-05-2025 - 03:38 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: सरहद पर जब गोलियों की आवाज गूंजती हैं तो देश के भीतर, लोगों के दिलों की धड़कनें भी तेज हो जाती है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिससे देशवासियों की धड़कनें और तेज हो जाएगी. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर सिविस डिफेंस मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है. 

बता दें, गृह मंत्रालय ने 5 मई को ही देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि 7 मई 2025 को व्यापक स्तर पर “सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल” (Civil Defense Mock Drill) का आयोजन किया जाए. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है जिससे युद्ध जैसे हालात में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सकें. 

झारखंड के 5 जिलो में होगा मॉक ड्रिल
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद इधर, झारखंड के 6 जिलों में भी युद्ध को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा. इसे लेकर चीफ सेक्रेट्री ने आज मंगलवार (6 मई 2025) की शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक बुलाई है. जिसमें राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत कई जिलों के डीसी और एसपी मौजूद रहेंगे. बता दें, देशभर के 244 जिलों समेत झारखंड के 6 जिलों (रांची, जमशेदपुर,बोकारो, गोमिया, साहिबगंज और गोड्डा) में यह मॉक ड्रिल होगा. मॉक ड्रिल को लेकर सभी राज्यो के होम सेक्रेटरी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ VC बैठक भी हो चुकी है.

मॉक ड्रिल में युद्ध सायरन बजेंगे और सुरक्षा तकनीक सिखाई जाएगी. इसे लेकर देश के कई राज्यों के जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी. जिसमें संभावित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल कर सिविल डिफेंस की तैयारियों का आंकलन होगा. आपको बता दें, अंतिम बार वर्ष 1971 में मॉक ड्रिल हुआ था.

जानें मॉक ड्रिल में क्या होगा खास ?
जानकारी के लिए बता दें, इस मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, स्कूलों और रिहायशी इलाकों में नागरिकों को हमले की स्थिति में सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण देना, संपूर्ण ब्लैकआउट की प्रक्रिया की जांच और आपातकालीन निकासी योजनाओं का परीक्षण, बंकरों व खाइयों की सफाई जैसे अभ्यास किए जाएंगे. युद्ध सायरन एक विशेष प्रकार का वॉर्निंग सिस्टम होता है, जिसकी आवाज तेज और कंपनयुक्त होती है, जिससे यह सामान्य हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग पहचाना जा सकता है.
Image
06-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: झारखंड हाईकोर्ट में आज मंगलवार (6 मई 2025) को RIMS निदेशक को हटाए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया गया. अपने जवाब में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि निदेशक को हटाने वाले आदेश को वापस लेते हैं. आदेश वापस लेने तक निदेशक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. आपको बता दें, पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आदेश निरस्त कर दिया था. 
 
इस मामले में हाईकोर्ट के अधिवक्ता कौशिक सरकैल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के समक्ष रिम्स निदेशक डॉक्टर राजकुमार को पद से हटाने से संबंधित आदेश वापस लेने के बाद न्यायालय ने निदेशक की ओर से दायर याचिका को निष्पादित कर दिया है. राज्य सरकार ने 17 अप्रैल की रात डॉक्टर राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटाने का आदेश जारी किया था. निदेशक ने इस आदेश को नेचुरल जस्टिस के नियमों का उल्लंघन बताते हुए सरकार की कार्रवाई को उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर कर चुनौती दी थी. 

वहीं इस याचिका पर 29 अप्रैल 2025 को उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति दीपक रौशन की अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निदेशक को पद से हटाने के आदेश को स्थगित कर दिया था. साथ ही सरकार को अपना पक्ष शपथ पत्र के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. 

आदेश वापस लेकर बड़ा दिल दिखाने के लिए धन्यवाद- सरयू राय
इधर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा निदेशक को हटाने के आदेश को वापस लेने के मामले में जेडीयू विधायक सरयू राय ने हेमंत सरकार को धन्यवाद दिया है. सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा किए है जिसमें उन्होंने लिखा है 'RIIMS निदेशक को हटाने का आदेश वापस लेकर बड़ा दिल दिखाने के लिए @HemantSorenJMM @IrfanAnsariMLA को धन्यवाद. RIIMS को स्वायत्त बनाने की योजना बनाइए, निदेशक से इसका सफल क्रियान्वयन कराइए. राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान के रूप में इसका उन्नयन करिए, यश मिलेगा. राज्य को लाभ होगा.'

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.