Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: HEC धुर्वा स्थित पारस पारस अस्पताल से सूबे के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो डिस्चार्ज हो गए है. जिसके बाद वे अपने आवास चले गए. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद के तबीयत खराब होने की जानकारी पर उनके आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान सीएम हेमंत ने उन्हें आराम करने की सलाह दी.
इसे लेकर मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा किए है जिसमें उन्होंने सीएम का आभार व्यक्त किया है उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 'माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमंत सोरेन जी हार्दिक आभार, जिन्होंने आज रांची स्थित हमारे आवास पर पहुंचकर मेरा कुशलक्षेम जाना. उनके स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन से हमें सदैव ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है.'
अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पातल में भर्ती हुए थे मंत्रीबता दें, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिन्हें इलाज के लिए HEC धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. बताया जा रहा है कि मंत्री ने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जब मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मिली तो उन्होंने पारस हॉस्पिटल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी, इसके साथ ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और विधायक राजेश कच्छप ने भी अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी.