Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राजधानी रांची में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यह खबर राजधानी के रातु थाना इलाके की है जहां दरिंदों ने 12 साल की एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने बच्ची के साथ मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला बीते 16 अप्रैल 2025 (बुधवार) का बताया जा रहा है मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत नामजद के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सागर उरांव और दीपक उरांव नाम के लड़कों ने बच्ची को अगवा किया था इन दोनों पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट कर उसका वीडियो बनाने का आरोप है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
भाभी के साथ शादी समारोह में गई थी नाबालिग
जानकारी के मुताबिक, रात के 8 बजे के करीब नाबालिग अपनी भाभी के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने गई थी. जहां से भाभी खाना खाकर वापस घर लौट आई लेकिन वह नाच-गान में मशगूल थी काफी रात होने के बाद वह करीब 11 बजे अकेले अपने घर की तरफ जा रही थी तभी रातू थाना इलाके के जामुनटोली के रहने वाले सागर उरांव, पिता चंपा उरांव और दीपकर उरांव, पिता- रवि उरांव ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाया. इसके बाद बच्ची को लेकर वे गांव के ही किनारे एक एस्बेस्टस मकान पर लेकर गए जहां उसके साथ मारपीट करते हुए सागर उरांव ने करीब 6 घंटे तक दुष्कर्म की घिनौनी करतूत को अंजाम दिया.
अश्लील वीडियो बनाता रहा एक दरिंदा
वहीं इस बीच दीपक उरांव दोनों का अश्लील वीडियो बनाता रहा. दोनों ने इस घटना को किसी अन्य को बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी भी दी. 6 घंटे के उपरांत बच्ची ने शौच जाने का बहाना बनाया और वहां से भागकर अपने घर पहुंची. घटना की अगली सुबह से वह गुमसुम रहने लगी थी जिसे देखकर परिवार की महिलाओं ने उससे पूछताछ की जिसपर उसने 16 अप्रैल को घटी घटना पर पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची का सदर हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस दोनों नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है.