HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Bihar Power Project PM Narendra Modi patna-city-general Power Sub Stations Energy Sector Bihar News Quality Power Supply Infrastructure Development Rural Electrification Revamped Distribution Sector Scheme Bihar Cm Nitish Kumar viksit bihar 2025 Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News Bihar

बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को PM मोदी की बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

25-04-2025 - 12:02 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: मधुबनी में गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को ऊर्जा क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण और बड़ी उपलब्धि दी. पीएम ने मधुबनी में करीब 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है, जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्ता पूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. 
इसके साथ ही पूर्ववर्ती क्षेत्रों के 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशन के निर्माण और पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण को लेकर करीब 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण – दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.

इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती मंत्री राजीव रंजन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और  विजय कुमार सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य कार्यक्रम में उपस्थित रहें.

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है. इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इन सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे राज्य के हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सकें.
Image
26-04-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीम शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) अचानक राजधानी रांची पहुंची. जहां रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए CBI की टीम ने दक्षिण-पूर्व रेलवे बिलासपुर के मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) विशाल आनंद उनके परिवार के सदस्य कुणाल (भाई), एक निजी फार्म झाझरिया निर्माण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील झाझरिया और फार्म के कर्मचारी मनोज पाठक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने रांची, छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर में छापेमारी करे हुए सभी को गिरफ्तार किया है. इस बीच चीफ इंजीनियर के भाई के पास से सीबीआई ने 32 लाख रुपए भी बरामद किया है. बीते दिन बिहार में भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी और यहां से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, झाझरिया कंपनी को ठेका दिलाने के एवज में चीफ इंजीनियर विशाल आनंद ने 32 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. यह डील 21 अप्रैल 2025 को ही हो गई थी. जिसके तहत विशान ने रांची में अपने भाई कुणाल को रिश्वत की यह रकम देने को कहा था. जिसके लिए सुशील झाझरिया ने अपने फार्म के कर्मचारी मनोज पाठक को राशि देकर रांची भेजा. मगर रांची पहुंचने के बाद विशाल के भाई को जैसे ही मनोज ने रिश्वत की रकम 32 लाख रुपए थमाए, सीबीआई की टीम ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. मौके से टीम ने विशाल आनंद के भाई कुणाल के पास से 32 लाख रुपए भी बरामद किए. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने विशाल और सुशील झाझरिया को भी गिरफ्तार किया. अब तक की कार्रवाई में सीबीआई ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद किए है फिलहाल इस पूरे मामले में जांच अब भी जारी है.

CBI ने सासाराम में भी रेलवे अधिकारी सहित 4 को दबोचा
वहीं, सीबीआई की टीम ने रांची और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावे बिहार के सासाराम में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की. टीम ने रेलवे के अधिकारी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां सीबीआई और रेल विजिलेंस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेल अधिकारी सहित सभी 4 लोगों को रेलवे की करोड़ों के सामानों की चोरी और उसे बिक्री करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सासाराम के डेहरी में गिरफ्तार किया. 
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.