Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) की टीम शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) अचानक राजधानी रांची पहुंची. जहां रिश्वतखोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए CBI की टीम ने दक्षिण-पूर्व रेलवे बिलासपुर के मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) विशाल आनंद उनके परिवार के सदस्य कुणाल (भाई), एक निजी फार्म झाझरिया निर्माण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील झाझरिया और फार्म के कर्मचारी मनोज पाठक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने रांची, छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर में छापेमारी करे हुए सभी को गिरफ्तार किया है. इस बीच चीफ इंजीनियर के भाई के पास से सीबीआई ने 32 लाख रुपए भी बरामद किया है. बीते दिन बिहार में भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी और यहां से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झाझरिया कंपनी को ठेका दिलाने के एवज में चीफ इंजीनियर विशाल आनंद ने 32 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. यह डील 21 अप्रैल 2025 को ही हो गई थी. जिसके तहत विशान ने रांची में अपने भाई कुणाल को रिश्वत की यह रकम देने को कहा था. जिसके लिए सुशील झाझरिया ने अपने फार्म के कर्मचारी मनोज पाठक को राशि देकर रांची भेजा. मगर रांची पहुंचने के बाद विशाल के भाई को जैसे ही मनोज ने रिश्वत की रकम 32 लाख रुपए थमाए, सीबीआई की टीम ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. मौके से टीम ने विशाल आनंद के भाई कुणाल के पास से 32 लाख रुपए भी बरामद किए. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ने विशाल और सुशील झाझरिया को भी गिरफ्तार किया. अब तक की कार्रवाई में सीबीआई ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी बरामद किए है फिलहाल इस पूरे मामले में जांच अब भी जारी है.
CBI ने सासाराम में भी रेलवे अधिकारी सहित 4 को दबोचा
वहीं, सीबीआई की टीम ने रांची और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावे बिहार के सासाराम में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की. टीम ने रेलवे के अधिकारी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां सीबीआई और रेल विजिलेंस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेल अधिकारी सहित सभी 4 लोगों को रेलवे की करोड़ों के सामानों की चोरी और उसे बिक्री करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए सासाराम के डेहरी में गिरफ्तार किया.