HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
rural roads Rural Roads in Bihar New speed to rural roads Bihar News Latest news Today Bihar Cm Nitish Kumar Bihar News Update Bihar News Today Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatra News Jharkhand

बिहार में ग्रामीण सड़कों को नई रफ्तार, 6043 किमी सड़कों पर हुआ काम पूरा

25-04-2025 - 11:36 AM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: बिहार में राज्यवासियों के हित में नीतीश सरकार बड़ी तेजी से अपना काम कर रही है. अब सरकार ग्रामीण इलाकों यानी कि गांवों को पक्की और बेहतर सड़कों से जोड़ने का भी राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बता दें, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ मरम्मती कार्यक्रम के तहत गांवों की सड़कों पर तेजी से काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिहार के ग्रामीण इलाकों में अबतक करीब 6043 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा भी हो चुका है.यह काम मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत हो रहा है. यह बिहार सरकार की ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत संभव हो रहा है. इस नीति का मकसद सिर्फ सड़क बनाना नहीं, बल्कि उसकी देखभाल और उसकी मरम्‍मती का काम सुनिश्चित करना भी है. 

राज्य के गांवों तक इन सड़कों निर्माण और मरम्‍मती से अब ग्रामीणों की बाजार, बच्‍चों को स्कूलों और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचना में आसानी हो रही है. इसके अलावे इससे इन लाकों में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए रास्ते भी खुल रहे हैं. बता दें, जब 2006-07 में इस योजना की शुरुआत हुई थी उस वक्त सिर्फ 106 करोड़ रुपये का बजट था लेकिन अब ये राशि बढ़कर 3059 करोड़ रुपये हो गई है. यानी सरकार का ध्यान अब सिर्फ नई सड़कें बनाने पर नहीं बल्कि पुरानी सड़कों की हालत सुधारने पर भी है.

आपको बता दें, इस योजना के तहत नीतीश सरकार का दावा है कि यह योजना ‘विकसित बिहार’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. गांवों में अब सड़कों की तस्‍वीर बदल रही है. ग्रामीण कार्य विभाग ने वर्ष 2024-25 में 6043 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और देखभाल का काम किया गया.इस काम के लिए बिहार सरकार ने करीब 3294 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी जिसमें से 3059 करोड़ अब तक ग्रामीण सड़कों के सुधार पर खर्च किए जा चुके हैं.

प्रमुख बिंदु:
कार्यक्रम का नाम: मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम
नीति: बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018

वर्ष: 2024-25
मरम्मत की गई कुल सड़कें: 6043 किलोमीटर
कुल स्वीकृत राशि: ₹3294 करोड़
अब तक खर्च की गई राशि: ₹3059 करोड़

नीति का उद्देश्य:
बनी हुई सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखना
निर्माण के बाद भी पांच वर्षों तक नियमित देखभाल
शुरुआती वर्ष (2006-07): ₹106 करोड़ खर्च
अब (2024-25): ₹3059 करोड़ खर्च

प्रमुख प्रभाव:
किसानों को उपज ले जाने में सुविधा
बच्चों को स्कूल और लोगों को अस्पताल पहुंचने में आसानी
गांवों से शहरों का बेहतर जुड़ाव
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और व्यापार के नए अवसर
दूर-दराज के इलाकों में भी विकास की पहुंच
Image
04-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: नशा खुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. आए दिन इस गिरोह के सदस्यों के शिकार हुए व्यक्ति सड़कों, बस या रेलवे स्टेशनों में पड़ा हुआ और देखने को मिलता था लेकिन इसका अब एक ताजा मामला सामने आया है. जहां, नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने एक व्यवसायी को बेहोश करके उनसे 3 लाख रुपए लूट लिए. 

कंडक्टर ने इलाज के लिए पहुंचाया सदर अस्पताल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्यवसायी धनबाद जाने के लिए पटना से रांची आने-जाने वाली बस में बैठा था लेकिन वह बेहोशी की हालत में धनबाद में नहीं उतर पाया और सीधे रांची पहुंच गया. बस में वह बेहोशी की हालत में था. जब बस रांची बस स्टैंड पहुंची तो कंडक्टर ने देखा कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है तो उसने आनन-फानन में व्यवसायी को इलाज के लिए बिरसा मुंडा बस स्टैंड (खादगढ़ा बस स्टैंड) से रांची सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इस समय व्यवसायी का इलाज किया जा रहा है. 

नक्षत्र न्यूज हिंदी की आपसे अपील...
इस तरह के गिरोह से बचाव को लेकर नक्षत्र न्यूज आपसे अपील करती है कि अगर आप कहीं यात्रा पर हों तो उस वक्त किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा दिए कुछ भी चीजों को न खाएं.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.