HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Train ATM ATM installed in train for the first time atm machine Indian railways ATM Machine in train ATM in train banking facility in train Mumbai-Manmad Panchvati Express banking services in Train Indian Railways Mumbai-Manmad Panchvati Express ATM Train ATM Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News jharkhand

बड़ी खुशखबरी ! देश में पहली बार ट्रेन में लगा ATM मशीन,अब चलती गाड़ी में निकाल पाएंगे कैश

17-04-2025 - 01:24 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: रेल में सफर करते से पहले हम अक्सर ATM की दौड़ लगाते है कि ATM से कुछ पैसे निकालकर अपने पॉकेट में रख लें ताकि रेल यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई आर्थिक परेशानी न हो. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने हमारी इस परेशानी को भी दूर करने का काम कर दिया है. इसलिए सफर के वक्त अगर आपके पास नकदी नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जी हां...दरअसल, देश के ट्रेन में भारतीय रेलवे ने अब पहली बार ATM लगाया है. जिससे रेल यात्री अब चलती ट्रेन में भी कैश निकाल पाएंगे. 
पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा- केंद्रीय रेल मंत्री
आपको बता दें, भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए  मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस को देश की ऐसी पहली ट्रेन बना दिया है जिसमें ATM लगाया हुआ है. इसकी जानकारी केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो साझा करके दी है.
रिस्‍पॉन्‍स अच्‍छा रहा तो अन्य ट्रेनों में भी लगाया जाएगा ATM
जानकारी के लिए बता दें, मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में यह ATM का मशीन एसी कोच में लगाया गया है जहां से अब रेल यात्रा करने वाले यात्री आसानी से कैश निकाल सकेंगे. ATM को विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है. ताकि ट्रेन की तेज रफ्तार होने पर भी एटीएम सही ढंग से काम कर सकें. ATM 24 घंटे CCTV की निगरानी में रखी जाएगी. इसे चोरों से बचाने के लिए भी खास इंतजाम किए गए है. इस संबंध में रेलवे का कहना है कि मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगाए गए इस ATM मशीन का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स आता है तो इसके बाद लंबी दूरी तय करने वाली अन्य ट्रेनों में भी ATM मशीन लगाने का कार्य किया जाएगा.
 
ट्रायल रन सफलतापूर्वक कंप्लीट
रेल यात्रियों के लिए ATM मशीन की यह नई सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में प्रारंभ की गई है इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो चुका है. मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस की सभी 22 बोगियां वेस्टिब्यूल से जोड़ी गई हैं, जिससे इस एटीएम मशीन की सुविधा का लाभ किसी भी अन्य डिब्बे का यात्री उठा सकता है. खास बात यह भी है कि मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी अब यही ATM सुविधा उपलब्ध होगा. क्योंकि इन दोनों ट्रेन में एक ही रैक का उपयोग होता है. इस ऑनबोर्ड ATM से रेल यात्री सिर्फ नकदी रुपए ही नहीं, बल्कि इससे वे चेक बुक भी मंगवा सकते हैं इसके साथ ही वे अन्य बैंकिंग सेवाएं और अपना अकाउंट स्टेटमेंट भी जांच करा सकते हैं. 
काफी कम समय में अपना सफर पूरा करती है पंचवटी एक्‍सप्रेस
मुंबई-पंचवटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन एक यह डेली ट्रेन है जो CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से MMR (मनमाड़ जंक्शन) तक की दूरी तय चलती है. ट्रेन मात्र  4 घंटे 35 मिनट में अपना सफर पूरा करती है. मुम्बईवासियों के लिए यह ट्रेन एक लाइफ लाइन है. इसमें प्रतिदिन हजारों मुसाफिर अपने गंतव्य के लिए सफर तय करते हैं. ट्रेन में लगी यह ATM मशीन इन लोगों के लिए काफी मदद पहुंचाने का काम करेगी. 
Image
01-05-2025
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: देश में जातिगत जनगणना का केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है. सरकार के इस ऐलान के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष में क्रेडिट वॉर छिड़ गया है. केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराए जाने की घोषणा का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव क्रेडिट लेने की होड़ में कूद पड़े हैं. इस बीच JDU ने नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो वर्षों पहले 25 अगस्त 1994 का है जब देश में कांग्रेस की सरकार थी. इस वीडियो में नीतीश यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पूरे देश में किसी भी हालत में जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए. यह बहुत जरूरी है क्योंकि लोगों को पता चलना ही है चलना चाहिए किसकी कितनी भागीदारी है. 

वहीं इस वीडियों को जारी करते हुए JDU (जनता दल यूनाइटेड) ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगस्त 1994 में नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना पर स्पष्ट रूप से अपनी राय स्पष्ट किया था.  केंद्र में 2004 में किंग मेकर थे उनके बगैर केंद्र में सरकार नहीं चल सकती थी लालू जी आपने इस मुद्दे पर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई. 1990 से 2005  तक बिहार में जाति सर्वे भी करा सकते थे लेकिन आपने जातिगत सर्वे नहीं कराया.

नीतीश कुमार ने इनकी गठबंधन की बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से मुंबई में उठाया, तो एक राज्य के मुख्यमंत्री ने इसका प्रतिकार किया. वहां भी राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी खामोश रहीं. इसपर नीतीश कुमार ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया. और संभावित तरीके से नीतीश कुमार ने जाति सर्वे NDA सरकार के समय करवाया आज उसी का नतीजा है कि देश के भीतर जातिगत जनगणना का फैसला हुआ. तो पीएम को धन्यवाद. 1994 से ये आवाज नीतीश कुमार ने सदन में उठाया था. 
You May Also Like
image
Test heading" 01-05-2025

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.