Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: सीयूजे और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के बीच शिक्षा और शोध पर एमओयू (समझौता) हुआ. सीयूजे के कुलपति, प्रो. क्षिति भूषण दास ने खुशी जताई और कहा कि इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एनईपी-2020 के तहत लाभ मिलेगा. एनयूएसआरएल के कुलपति प्रो. अशोक आर. पाटिल ने भी इस साझा प्रयास पर हर्ष जताया और राज्य के विद्यार्थियों के लिए एनईपी-2020 क्रियान्वयन पर मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया.
इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय मिलकर एनईपी-2020 के संपूर्ण क्रियान्वयन पर कार्य करेंगे. जिसमें दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक अपने-अपने शोधपरक विशिष्ट ज्ञान को साझा करेंगे. साथ ही दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थियों के लाभ के लिए अपने विश्वविद्यालय के इतर व्याख्यान और विशिष्ट विषय आधारित पेपर पढ़ाएंगे. इसके अलावा दोनों विश्वविद्यालय साझा शोध, विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप और साझा सेमिनार, कांफ्रेंस, और वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे.
इस समझौते पर दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. क्षिति भूषण दास और प्रो. अशोक आर. पाटिल ने हस्ताक्षर किया. इस समझौते पर हस्ताक्षर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, माननीय एम एस रामचंद्र राव, जस्टिस संजय प्रसाद और झारखंड के एडवोकेट जनरल, राजीव रंजन के गरिमामयी उपस्थिति में हुई. सीयूजे की तरफ से कुलसचिव के कोसल राव और डीन- शोध एवं विकास प्रो. अरुण कुमार पाढ़ी भी मौजूद थे.