HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
14 april 2025 ambedkar jayanti 2025 Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti dr bhimrao ambedkar babasaheb ambedkar jayanti 135th birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar Naxatra News Naxatra News hindi Naxatra News jharkhand

भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती आज, श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा पूरा देश

14-04-2025 - 11:40 AM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: आज पूरा देश भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मना रहा है. इन्हें भारतीय संविधान के शिल्पकार यानी निर्माता भी कहा जाता है. उन्होंने अपना जीवन न्याय-शिक्षा और न्याय के लिए अर्पित कर दिए थे. भारतीय समाज में स्वतंत्रता और समानता लाने में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है. आज उनके 135वीं जयंती पर देश के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
एक दलित परिवार में हुआ था जन्म
मध्य प्रदेश के महू गांव में 14 अप्रैल 1891 को एक दलित परिवार में एक बच्चा का जन्म हुआ था.जो बाद में भारतीय संविधान का शिल्पकार यानी निर्माता बना. भारतीय संविधान के इस शिल्पकार का नाम डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर है. आपको बता दें, भीमराव अंबेडकर पहले ऐसे भारतीय थे जिन्होंने विदेश से डॉक्टरेट और इकनॉमिक्स में डिग्री हासिल की थी उनके पार कुल 8 डिग्रियां थी. 
बता दें, भीम राव अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में दलितों शोषितों और पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाने के लिए कठिन संघर्ष किया. और उनके लिए उनकी अधिकारों, समानता के लिए लड़ाईयां लड़ी. उन्होंने हमेशा से महिलाओं और मजदूर वर्ग के अधिकारों का समर्थन किया. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक, न्यायविद और अर्थशास्त्री भी थे देशभक्ति को लेकर उनके विचार सिर्फ उपनिवेशवाद के उन्मूलन तक ही सीमित नहीं थे बल्कि वे प्रत्येक व्यक्ति के स्वतंत्रता की चाह रखते थे. उनका कहना था कि समानता के बिना स्वतंत्रता, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के बिना समानता निरंकुश और तानाशाही की तरफ ले जा सकती है. 

संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती आज हम आपको उनके कुछ महान और  प्रेरणादायक विचारों को आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिन्हें आपको जानने की आवश्यकता है...
  • -धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए. मैं ऐसे धर्म को पसंद हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.
  • - अगर हमें एक महान राष्ट्र बनाना है तो हमें पहले एक अनुशासित राष्ट्र बनना होगा. 
  • - हर किसी का जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए.
  • - मैं किसी समाज का आकलन यह देखकर करता हूं कि वहां की महिलाओं की स्थिति कैसी है.  
  • - गुलाम बनकर जियोगे तो ये दुनिया कुत्ता समझकर लात मारेगी, अगर नवाब बनकर जियोगे तो ये दुनिया शेर समझकर सलाम ठोकेगी. 
  • - शिक्षा महिलाओं के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी पुरुषों के लिए.
  • - कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए. 
  • - मंदिर जाने वालों की कतार जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी, उस दिन मेरे देश को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता. 
  • - जाति व्यवस्था एक नरक है जो विश्व के उन लोगों को प्रभावित करता है जो इसके अधीन हैं. 
  • - यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए
  • - अगर मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा. 
  • - हिन्दू धर्म में विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.
  • - इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र के बीच संघर्ष होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है. निहित स्वार्थों को तब तक स्वेच्छा से नहीं छोड़ा गया है, जब तक कि मजबूर करने के लिए पर्याप्त बल न लगाया गया हो.
  • -  बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास भूल जाते हैं.
  • -जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वह आपके लिए बेईमानी है.
  • - समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
Image
29-04-2025
सौरभ शुक्ला / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, MD NHM अबु इमरान, जिले के सिविल सर्जन, शहरी क्षेत्र के 50 बेड से काम के अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से काम के अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
 
किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही- इरफान अंसारी
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे बेहतर हो इस दिशा में विभाग के मंत्री कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं. झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य ठीक कर पाऊं इसी को लेकर यह बैठक है. आयुष्मान भारत योजना से संबंध रखने वाले अस्पतालों को बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. लोगों को बेहतर इलाज मिले हमारी यही सोच है. किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जान आरोग्य योजना में हुई अनियमितता पर ED के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जिस भी एजेंसी से जांच कराना है वो हो ही रहा है. मैं बेहतर काम करूं यही हमारी सोच है. पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम किया है. पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने भी बेहतर काम किए है. 

विभाग के बीच में एक बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए- अपर मुख्य सचिव
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लागू करने को लेकर बेहतर दिशा में काम किया जाए. अस्पताल के प्रतिनिधियों से 121 बातचीत नहीं हुई इसलिए आज यह कार्यशाला आयोजित किया गया. अस्पताल के संचालक और विभाग के बीच में एक बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए यही सोच है. अस्पतालों में बेड की कमी है, राज्यभर के अस्पताल में 31 हजार बेड है. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में समान बेड हैं. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में विभाग तत्पर है, कार्यशाला के माध्यम से व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए इसी सोच के साथ संवाद किया गया, उम्मीद है आने वाले वक्त में राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.