HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Giridih News Giridih News update Latest News Jharkhand News News Update Latest News Update Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatra News Jharkhand businessman munna baranwal died Giridh Police

Giridih: देवरी के बड़े कारोबारी मुन्ना बरनवाल की मौत, इलाके में शोक की लहर

05-04-2025 - 09:10 AM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: गिरिडीह जिले में नमचीन सीमेंट और छड़ के करोड़पति कारोबारी मुन्ना बरनवाल (60 वर्ष) की दम घुटने से मौत हो गई. बता दें, यह पूरा मामला जिला के देवरी थाना इलाके का है. जहां बीते दिन शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को उनके सीमेंट के गोदाम में अचानक आग लग गई. जब इसकी खबर कारोबारी मुन्ना बरनवाल को मिली तब वे अपने होंडा शोरूम में थे लेकिन वहां से भागते हुए वे अपने सीमेंट गोदाम पहुंचे और इसके बाद आगलगी के बीच ही गोदाम के अंदर चले गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन वे किसी के नहीं सुने और गोदाम के भीतर चले गए. 

गोदाम में अंदर जाने के बाद वे धुएं की चपेट में आ गए है इसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. इस बीच स्थानीय लोगों ने उन्हें गोदाम से बाहर निकाल कर इलाज के लिए नर्सिंग होम में एडमिट कराया. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया. लेकिन देर शाम खबर आई कि हॉस्पिटल ले जाने के क्रम उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया वहीं, इलाके में लोगों के बीच गम का माहौल दौड़ पड़ा. और वे उनके आवास पर जुटने लगे.  
आपको बता दें, कारोबारी मुन्ना बरनवाल अपने पीछे पत्नी और 3 शादीशुदा बेटियां और एक बेटा है. बता दें, मुन्ना बरनवाल काफी चर्चित कारोबारी थे उनके सीमेंट और छड़ ही नहीं बल्कि चतरो में होंडा बाइक का शोरूम भी है. उनका धनबाद जिले में भी सीमेंट का बड़ा फैक्ट्री है. मुन्ना बरनवाल काफी मिलनसार व्यक्तित्व के थे देवरी और चतरो में ऐसा कोई भी परिवार नहीं होगा जिनका मन्ना बरनवाल ने सहयोग न किया हो. पढ़ाई से लेकर इलाज हर किसी के दुख सुख में वे हमेशा उनके साथ खड़े रहते थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने खर्च पर चतरो में भगवान हनुमान का मंदिर बनवाया था. हालांकि इसकी खबर मिलने पर देवरी थाना पुलिस भी उनके घर पहुंची थी और पूरे मामले की जानकारी ली थी. 
Image
02-08-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह JMM सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन पिछले 19 जून से नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम हॉस्पिटल में इलाजरत है उनके स्वस्थ होने की कामना राज्यभर में लोग लगातार कर रहे है इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राजधानी में आयोजित होने वाली आदिवासी महोत्सव के आयोजन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा है कि क्या शिबू सोरेन के स्वास्थ्य होने तक ये समारोह सादगी से नहीं मनाया जा सकता था. उन्होंने यह भी कहा है कि इस आयोजन के पीछे का असली मकसद 'मिशन और कमीशन' तो नहीं...

बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है ''मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के पिता आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी गंभीर रूप से स्वास्थ्य है. दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा है और मुख्यमंत्री जी लगातार अपने विश्वस्त सिपहसालारों के साथ दिल्ली में पिता जी के इलाज की देखभाल के लिये डटे हुए हैं. आदरणीय शिबू सोरेन के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना के लिए धार्मिक स्थलों में आयोजन भी हो रहे है. होना भी चाहिए.''

मरांडी ने आगे लिखा है ''मेरी भी कामना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें. लेकिन दूसरी तरफ एक महोत्सव के लिए झारखंड से लेकर देश के विभिन्न शहरों में भव्य विशेष आयोजन के लिए जन सूचना विभाग आनन-फानन में एजेंसियों के चयन में सक्रिय है. एक तरफ इस महोत्सव की तैयारी दूसरी तरफ दुआओं का दौर. क्या शिबू सोरेन के स्वास्थ्य होने तक ये समारोह सादगी से नहीं मनाया जा सकता था ? ये सवाल अपनी जगह है. देश के कई शहरों में इस शानदार आयोजन की तैयारी के पीछे असली मकसद कहीं मिशन और कमीशन तो नहीं?''


You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.