Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राज्य में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी रांची के अनगड़ा थाना इलाके का है जहां एसीबी की टीम ने डीएमओ ऑफिस (जिला खनन कार्यालय) के कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. बता दें, पीड़ित से खनन विभाग के कर्मचारी अब्दुल हाफिज ने 10 हजार रुपए ऑनलाइन फाइन और 42 हजार रुपए नकदी रिश्वत के रुप में मांग की थी. लेकिन वह इतनी रकम नहीं देना चाहता था. जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की. वहीं पैसों के लेन-देन के लिए जगह भी तय हो गए. जहां आरोपी रकम लेने के लिए आने वाला था लेकिन वह उक्त स्थल पर नहीं पहुंचा. और उनसे अपनी जगह जिला खनन कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजा. मगर मौके पर पहुंचे कंप्यूटर ऑपरेटन ने भी 2000 रुपए की रिश्वत मांगी. जिसे टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची के अनगड़ा थाना इलाके के जोन्हा गांव के रहने वाले परिवादी अश्विन तिर्की, पिता-सिलबेस्तर तिर्की ने ACB (Anti-Corruption Bureau) को लिखित आवेदन इस संबंध में शिकायत की. कि उनका एक ट्रैक्टर (रजिस्टेशन नं-JH01FE-8096) को अनगड़ा थाना इलाके के जराटोली ग्राम के रहने वाले ड्राइवर सोमरा मुण्डा, पिता-भिकारी मुण्डा द्वारा सरकारी कार्य के लिए तिलमीसेरेन घाटी से बालू लादकर जोन्हा ले जाया जा रहा था लेकिन इस क्रम राहे अंचल अधिकारी ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. और सिल्ली थाना को सौंप दिया.
इस दौरान दिनांक 28 अप्रैल 2025 को सिल्ली थाना प्रभारी ने फोन करके उन्हें बताया कि उनके ट्रैक्टर का चालान रांची खनन विभाग को भेज दिया है इसलिए वे वहीं जाकर फाइन भरकर ट्रैक्टर छुड़वा लें. जिसके बाद 2 मई 2025 को रांची जिला खनन कार्यालय जाकर पता लगाया तो खनन विभाग के कर्मचारी अब्दुल हाफिज ने कहा कि काम हो जाएगा. लेकिन इसके लिए 10,000 रुपए ऑनलाइन फाइन और 42,000 रुपए नगद रिश्वत के रूप में लगेगा. हालांकि परिवादी रिश्वत देकर कार्य नहीं कराना चाहते थे इस कारण उन्होंने इस संबंध में ACB शिकायत आवेदन दिया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने आवेदन का विधिवत सत्यापन के उपरान्त जिला खनन कार्यालय के कर्मचारी अब्दुल हाफिज पर लगे सभी आरोपों को सत्य पाया. इसके साथ ही वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर रांची ACB थाना ने कांड संख्या 07 /2025, दिनांक-04.05.2025, धारा 7(a), भ्र०नि० (संशोधित) अधिनियम-2018 पंजीकृत किया गया.
जिसके बाद टीम उक्त स्थल पर ट्रैप करने के लिए पहुंची. लेकिन आरोपी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर नहीं पाया गया. और उसके बदले जिला खनन कार्यालय में कार्यरत बिन्देश तिर्की (कम्प्यूटर ऑपरेटर आउट सोसिंग), पिता-भावनात लोहरा, जो गुमला जिला के गुमला थाना इलाके स्थित ढिढोली नकटी टोली के रहने वाला है वह पहुंचा और उसने कहा कि काम कर दूंगा, लेकिन इसके लिए 2,000 रूपए बनता है. उसे मैं लूंगा और बाकी पैसा अब्दुल हाफिज लेंगे. इसी बीच एसीबी की टीम ने अश्विन तिर्की से 2,000 रिश्वत लेते बिन्देश तिर्की को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फिलहाल इस पूरे मामले में एसीबी की टीम अग्रतर कार्रवाई में जुटी है.