HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Ranchi News News Update Latest News Jharkhand News Sarhul celebration in Ranchi Sarhul celebration 2025 Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News Jharkhand Today News Demand for traditional dress in Sarhul nature festival sarhul The grand procession of Sarhul

सरहुल को लेकर बढ़ी ट्रेडिशनल ड्रेस की मांग, मार्केट एक से बढ़कर एक कलेक्शन

30-03-2025 - 02:34 PM
SAURAV SHUKLA / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची में प्रकृति पर्व सरहुल की तैयारियां जोरों से चल रही है. 1 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को राजधानी रांची में सरहुल की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. और इसे लेकर बाजारों में भी रौनक काफी बढ़ गई हैं. शहर में आदिवासी पारंपरिक कपड़े की दुकानों में लोगों के चहल-पहल हैं लोग उत्साह के साथ इस पर्व की तैयारी में जुटे हुए हैं. और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 
 
आपको बता दें, सरहुल पर्व झारखंड का राजकीय और आदिवासियों का एक प्रमुख त्यौहार है. इस त्यौहार में वे लाल और सफेद रंग का आदिवासी पारंपरिक परिधान धारण कर पूजा पाठ करते है. दरअसल, इन दोनों रंग (लाल, सफेद) का अपना एक अलग ही महत्व होता है. जिसमें लाल रंग क्रांति का प्रतीक, जबकि सफेद रंग शांति का संदेश देता है.
 
 
खरीदारी करने ट्रेडिशनल शॉप पहुंच रहें लोग
इधर, सरहुल को लेकर रांची के हरमू रोड स्थित ट्रेडिशनल शॉप LOOMANG CRAFT में एक से बढ़कर एक आदिवासी परंपरा से जुड़े हुए परिधान उपलब्ध है. इसकी जानकारी देते हुए LOOMANG CRAFT के फाउंडर साकेत कुमार ने बताया कि पारंपरिक परिधान की खरीदारी के लिए लोग दुकान आ रहे हैं और अपनी पसंद का परिधान लेकर जा रहे हैं. सरहुल के मौके पर ट्रेडिशनल शॉप LOOMANG CRAFT में ट्राइबल समाज के द्वारा बनाए गए बंडी, गमछा, साड़ी, सफेद कुर्ता समेत कई सामान मिल रहे हैं.  जिसे खूंटी, महुआटांड़, चाईबासा के लोगों के द्वारा बनाया जाता है. LOOMANG CRAFT में 100 रुपए से लेकर 4000 (चार हजार रुपए) तक के अलग-अलग परिधान उपलब्ध है. इस बार सरहुल को लेकर कपड़ों की मांग काफी अच्छी है.
 
ट्रेडिशनल ड्रेस के प्रति युवाओं का झुकाव बढ़ा
प्रकृति पर्व सरहुल की तैयारी में शहर के लोग भी जुट गए हैं. केवल गमछा ही नहीं, बल्कि सफेद कुर्ता में लाल रंग से सोहराय एंब्रायडरी कढ़ाई, रेडिमेड धोती भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. वहीं खरीदारी करने पहुंचे एक कस्टमर कामेश्वर उरांव ने कहा कि बंडी खरीदने के लिए आया हूं. दिनों-दिन आदिवासी परिधानों का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है. विशेषकर युवा वर्ग का ट्रेडिशनल ड्रेस के प्रति झुकाव काफी ज्यादा है. 
 
 
बाजार में बढ़ी पारंपरिक वेशभूषा की मांग
शहर में इस बार सरहुल पर्व के लिए पारंपरिक वेशभूषा की मांग काफी बढ़ गई है. इस ट्रेडिशनल ड्रेस के लिए आदिवासी ही नहीं बल्कि गैर-आदिवासी भी उत्साहित हैं. बाजार में लाल-सफेद रंग के कपड़े, झंडे और सरना ड्रेस के साथ-साथ प्रकृति से जुड़े प्रिंट वाली साड़ियां भी उपलब्ध हैं. जिसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं. और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 
 
 
Image
25-04-2025

Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भाग लिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्कूल के डायरेक्टर जोरावार सिंह सलूजा ने किया। इसमें नाइजरिया, ग्रीस, और वाशिंगटन डीसी के जियोग्राफिक टीम के सदस्य शामिल हुए।

कार्यक्रम में क्लास 6 की शायंवी सिंह, क्लास 7 के जपजीव सिंह सलूजा, सिद्ध पार्थ, स्वस्तिक सागर और स्कूल के विज्ञान के शिक्षक सुप्रीयो घोष ने भाग लिया। इस दौरान, तीन देशों के जियोग्राफिक टीम के सदस्यों ने कचरा प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने रीसाइक्लिंग, बढ़ते प्रदूषण की समस्या और जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया।

ग्रीस की युवा शोधकर्ता शेरोना शेडर ने छात्रों को बताया कि कचरा प्रबंधन एक बड़ी समस्या है, लेकिन इसे जलाने के बजाय रीसाइक्लिंग के माध्यम से पुनः उपयोग किया जा सकता है। इस चर्चा में जलवायु परिवर्तन के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की गई और इसके समाधान के लिए पौधरोपण सहित कई उपायों पर विचार किया गया। तीनों देशों के शोधकर्ताओं ने अपने सुझाव साझा किए, जिससे छात्रों को वैश्विक मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिला।

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.