Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटें में झमाझम बारिश हुई. जिससे पूरे राज्य का मौसम खुशनुमा सा बन गया है. मौसम का यह मिजाज आज भी कुछ ऐसा ही बना रहेगा. बता दें, झारखंड में आज शुक्रवार (2 मई 2025) को चार जिले चतरा, लातेहार, गढ़वा और पलामू जिले को छोड़कर अन्य सभी 20 जिलों में तेज हवा की झोंकों के साथ बारिश होगी. इस दौरान मेघगर्जन, व्रजपात और ओलावृष्टि की भी संभावना है.
राज्य में मौसम विभाग केंद्र रांची के प्रमुख ने जानकारी देते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही आगे बताया है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को छोड़कर बाकी के अन्य जिलों में कहीं-कहीं मेघ गरज और तेज हवा (40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान चलेगी. इस दौरान विभाग ने लोगों को खासकर किसानों को सचेत करते हुए कहा है कि वे बारिश के समय वे अपने खेतों पर न जाए और सावधान रहें. और लोग अपने घरों से बाहर न निकलें, बाहर है तो सुरक्षित जगहों की शरण लें, बिजली के पोल या खंभे के आसपास न रहें, विभाग की इस चेतावनी को हल्के में न लें.
बात करें राजधानी रांची के मौसम की तो, बीते दिन राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना बन गया है. ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगी थी जिससे रात के समय लोगों को थोड़ा ठंड का एहसास हुआ. वहीं बात करें आज शुक्रवार (2 मई 2025) सुबह की तो आज भी राजधानी का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बंगाल में साइक्लोनिक सरकुलेशन का आज भी अच्छा खासा असर देखा जाएगा. वहां से नमी हवा बहते हुए आ रही है जिसकी वजह से आज भी राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना भी है.
रांची में शुक्रवार को होगी झमाझम बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि शुक्रवार (2 मई 2025) को रांची में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मेघ गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस बीच रांची का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. विभाग की तरफ से बताया गया है कि अधिकतम तापमान में अभी 2 दिन तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अधिकतम तापमान में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है.
जानें कब किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मुताबिक, 2 मई 2025 (शुक्रवार) को लातेहार, चतरा, गढ़वा और पलामू जिले को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 मई 2025 (शनिवार) को भी उक्त चार जिलों (लातेहार, चतरा, गढ़वा और पलामू) को छोड़कर बाकी के जिलों में बारिश की संभावना हैं. वहीं, 4 और 5 मई 2025 को पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज जिले को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश होगी.