HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Giridih News News Update Latest News Latest News Update Jharkhand News Giridih News Today BJP Leader Anil Tiger Anil Tiger Murder Case BJP Leader Anil Tiger Murder Case Jharkhand Politics Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News jharkhand

अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे जेएलकेएम के कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

27-03-2025 - 05:07 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: डुमरी गिरिडीह पथ को जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जाम कर दिया. और भाजपा नेता के हत्या के विरोध में हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारे-बाजी की. रोड जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. बुधवार को रांची के कांके में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद आज अलग-अलग पार्टियों ने झारखंड बंद का आह्वान किया था.
 
इसी को लेकर डुमरी गिरिडीह पथ पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जामकर दिया. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करें और उन्हें फांसी की सजा दें. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि झारखंड में लगातार झारखंडियों की हत्या की जा रही है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की बात कही है. 
 
Image
19-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: रविवार (18 मई 2025) को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन ने झारखंड में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठिए और धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पीसी में कहा था कि राज्य के बॉर्डर इलाकों में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ तेजी से बढ़ रही है. जिससे राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना पर गंभीर असर पड़ रहा है. चंपाई सोरेन के इस बयान से राज्य में अब एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. जिससे सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं.

विपक्ष ने उनके इस बयान पर कहा है कि इन मुद्दों पर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है जबकि सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा है चंपाई सोरेन की नजर और नजरिया में परिवर्तन हो गया है. उन्हें सबसे पहले देश के भौगोलिक स्थित का पता लगाना चाहिए. अगर राज्य में घुसपैठ होता है तो सबसे पहले देश की सीमाओं से होता है और इसके रोकने का काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल करता है. जो केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों होता है. 

BJP में जाने के बाद चंपाई के बदल गए नीति और नियत- कांग्रेस
बता दें, चंपाई सोरेन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा है कि चंपाई सोरेन को सबसे पहले देश के भौगोलिक स्थिति पता होनी चाहिए. अगर घुसपैठ होता है तो सबसे पहले देश की सीमाओं में होता है. देश की सीमाओं की सुरक्षा करना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का काम है जिसका कमान केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों में होता है. चंपाई सोरेन को गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार है. राज्य की कोई भी सीमा देश की सीमा से नहीं सटती है. चंपाई सोरेन जब से बीजेपी में गए है तब से उनका नीति और नियत दोनों बदल गया है.

चंपाई सोरेन की नजर और नजरिया में परिवर्तन- JMM
वहीं, JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के प्रदेश प्रवक्ता मनोज पाण्डेय ने कहा कि चंपाई सोरेन की नजर और नजरिया में परिवर्तन है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का सीट खाली है इसलिए चंपाई सोरेन प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में खुद को आगे समझ रहे हैं इसलिए इस तरह का बयान-बाजी कर रहे हैं. बीजेपी पार्टी में सब नेता एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं ताकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकें. चंपाई सोरेन गुरु जी के शिष्य रहे हैं लेकिन वे बीजेपी के आलाकमान के निर्देश पर इस तरह का बयान दे रहे हैं क्योंकि बीजेपी पार्टी में सिर्फ दो नेताओं का सुना जाता है.

अंधविश्वास का सहारा लेकर किया जा रहा धर्मांतरण- प्रतुल शाहदेव
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि धर्मांतरण बहुत बड़ी समस्या है  2014 में इस प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार थी तब उस समय बीजेपी सरकार कड़ा कानून लेकर आई थी लेकिन राज्य में अब खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है. अंधविश्वास का सहारा लेकर धर्मांतरण किया जा रहा है. जिसपर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.