Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: रविवार (18 मई 2025) को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन ने झारखंड में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठिए और धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने पीसी में कहा था कि राज्य के बॉर्डर इलाकों में बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ तेजी से बढ़ रही है. जिससे राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना पर गंभीर असर पड़ रहा है. चंपाई सोरेन के इस बयान से राज्य में अब एक बार फिर से सियासी हलचल बढ़ गई है. जिससे सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं.
विपक्ष ने उनके इस बयान पर कहा है कि इन मुद्दों पर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है जबकि सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा है चंपाई सोरेन की नजर और नजरिया में परिवर्तन हो गया है. उन्हें सबसे पहले देश के भौगोलिक स्थित का पता लगाना चाहिए. अगर राज्य में घुसपैठ होता है तो सबसे पहले देश की सीमाओं से होता है और इसके रोकने का काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल करता है. जो केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों होता है.
BJP में जाने के बाद चंपाई के बदल गए नीति और नियत- कांग्रेस
बता दें, चंपाई सोरेन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा है कि चंपाई सोरेन को सबसे पहले देश के भौगोलिक स्थिति पता होनी चाहिए. अगर घुसपैठ होता है तो सबसे पहले देश की सीमाओं में होता है. देश की सीमाओं की सुरक्षा करना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का काम है जिसका कमान केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों में होता है. चंपाई सोरेन को गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए क्योंकि केंद्र में उनकी सरकार है. राज्य की कोई भी सीमा देश की सीमा से नहीं सटती है. चंपाई सोरेन जब से बीजेपी में गए है तब से उनका नीति और नियत दोनों बदल गया है.
चंपाई सोरेन की नजर और नजरिया में परिवर्तन- JMM
वहीं, JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के प्रदेश प्रवक्ता मनोज पाण्डेय ने कहा कि चंपाई सोरेन की नजर और नजरिया में परिवर्तन है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का सीट खाली है इसलिए चंपाई सोरेन प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में खुद को आगे समझ रहे हैं इसलिए इस तरह का बयान-बाजी कर रहे हैं. बीजेपी पार्टी में सब नेता एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं ताकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकें. चंपाई सोरेन गुरु जी के शिष्य रहे हैं लेकिन वे बीजेपी के आलाकमान के निर्देश पर इस तरह का बयान दे रहे हैं क्योंकि बीजेपी पार्टी में सिर्फ दो नेताओं का सुना जाता है.
अंधविश्वास का सहारा लेकर किया जा रहा धर्मांतरण- प्रतुल शाहदेव
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि धर्मांतरण बहुत बड़ी समस्या है 2014 में इस प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार थी तब उस समय बीजेपी सरकार कड़ा कानून लेकर आई थी लेकिन राज्य में अब खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है. अंधविश्वास का सहारा लेकर धर्मांतरण किया जा रहा है. जिसपर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है.