HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
BJP Leader Anil Tiger Murder Case Anil Tiger Murder Case Jharkhand News Jharkhand Politics Latest News Ranchi Police Ranchi News Jharkhand News Update Jharkhand News Today Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatra News Jharkhand

विधानसभा में गूंजा अनिल टाइगर हत्याकांड का मामला, सदन की कार्यवाही दोपहर 12:55 तक के लिए स्थगित

27-03-2025 - 12:28 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार (27 मार्च 202) को 20वां दिन है. आज सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन है. विधानसभा में गुरुवार यानी आज बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या का मामला गरमाया हुआ है. विधानसभा परिसर पर बीजेपी के विधायकों ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया. सदन के बार वे धरने पर बैठ गए. सभी विपक्षी विधायकों ने राज्य में कानून व्यवस्था में ठीक करने और अनिल टाइगर की हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. 

वहीं जब सदन में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, सभी विपक्षी विधायकों ने अनिल टाइगर हत्या मामले में हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री वेल पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:55 के लिए स्थगित कर दी. 
 
ये राज्य सबका है सिर्फ अकेला इन लोगों का नहीं- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू.
बता दें, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अपराध की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है मैं यह स्पष्ट मानता हूं लेकिन क्या कारण हो रहा है आज सिटी सेंटर आज हजारीबाग बना हुआ है. क्या कारण इस बात का हो रहा है कि राज्य की  विधि व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उत्तेजित कार्रवाईयां की जा रही है. ये राज्य सबका है सिर्फ अकेला इन लोगों का नहीं है. इनके भरोसे राज्य को नहीं छोड़ सकते. विधि व्यवस्था को ये लोग भंग कर रहे हैं. राज्य के लोगों को एक दूसरे से लड़वाने का काम कर ये लोग सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. ये अनुचित है. ये नहीं चलेगा. राज्य को इनके हवाले नहीं किया जा सकता है. 
 
Image
15-07-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk
: ममता वाहन संघ के बैनर तले ममता वाहन चालकों ने आज मंगलवार (15 जुलाई 2025) को नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय नामकुम में अपना आक्रोश जाहिर किया. उन्होंने दर में कटौती को लेकर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि पहले 6 किलोमीटर का 500 और प्रति किलोमीटर का 13 रुपया के दर से भुगतान किया जाता था लेकिन अब दर में कटौती करते हुए प्रति 6 किलोमीटर का 300 और प्रति किलोमीटर 9 रुपया किया गया है.



आपको बता दें, 2011 में
UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान इस सेवा (ममला वाहन सेवा) की शुरुआत हुई थी. जिसमें गर्भवती माताएं, धात्री माताएं और बीमार नवजात शिश (01 वर्ष) तक को घर से अस्पताल और इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ने का प्रावधान रखा गया है. इस एवज में पूर्व में इन्हें प्रति 6 किलोमीटर का 500 और अतिरिक्त प्रति किलोमीटर का 13 रुपए के दर से भुगतान किया जाता था.

लेकिन बीते महीने, दर में कटौती करते हुए प्रति 6 किलोमीटर का 300 और अतिरिक्त प्रति किलोमीटर के 9
रूपए के दर से निर्धारित कर दिया गया है. जिससे ममता वाहन चालकों में नाराजगी है. चालकों ने एमडी एनएचएम शशि प्रकाश झा से गुहार लगाते हुए कहा है कि जितना दर तय किया गया है उसमें गाड़ी का पेट्रोल और मेंटेनेंस नहीं निकल पा रहा है.

You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.