HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Today News Latest News Jharkhand News PLFI supremo Dinesh Gop PLFI supremo Ranchi News Jharkhand Police Dinesh Gop was brought to Ranchi from Palamu jail banned militant organisations Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatra News jharkhand

पलामू जेल से RIMS लाया गया PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप

25-03-2025 - 05:52 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप को इलाज के लिए पलामू जेल से रांची RIMS लाया गया है. दरअसल, बीते दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने दिनेश गोप के बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे. इसके अलावे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स में शिफ्ट करने और इसके लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदम की जानकारी देने का निर्देश दिया था. 
 
दिनेश गोप को आज यानी मंगलवार (25 मार्च 2025) को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची RIMS लाया गया. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. आपको बता दें, दिनेश गोप के हाथ में चोट लगी थी जिसके बाद ऑपरेशन किया गया था. दिनेश गोप की बेहतर इलाज के लिए रिम्स मेडिकल बोर्ड ने उसे सबसे पहले देवघर एम्स भेजने की अनुशंसा की थी. वहीं सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया था कि RIMS में न्यूरो सर्जन उपलब्ध हैं इस कारण RIMS में उनका बेहतर इलाज संभव है जिसके बाद झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि दिनेश गोप का  RIMS में बेहतर इलाज कराया जाए. और इसे लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी भी देने के निर्देश दिए. मामले में अब 27 मार्च को अगली सुनवाई होगी. 

23 मार्च को नेपाल से हुई थी दिनेश गोप की गिरफ्तारी
आपको बता दें, NIA और झारखंड पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मई 2023 में नेपाल से दिनेश गोप की गिरफ्तारी की थी. जिसके बाद उसे रांची जेल भेजा था. वहीं पिछले साल 2024, 16 दिसंबर को रांची से उसे पलामू जेल में शिफ्ट किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश गोप रांची जेल में रहकर व्यवसायियों से लेवी मांगने का काम करता था जिसके बाद जेल प्रशासन ने दूसरे जेल में उसे शिफ्ट करने का फैसला लिया. दिनेश गोप पर बिहार, झारखंड सहित ओडिशा में 102 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं. उसपर हत्या, धमकी, अपहरण, जबरन वसूली और PLFI संगठन के लिए धनराशि जुटाने के मामले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रांची से पलामू जेल किया गया था शिफ्ट

दिनेश गोप पर था कुल 30 लाख रुपए का इनाम 
गिरफ्तारी के बाद NIA ने 22 मई 2023 को कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट से 14 दिनों के रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने केवल 8 दिनों के रिमांड की मंजूरी दी थी. रिमांड अवधि में पूछताछ के क्रम एनआईए ने दिनेश गोप की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए गोलियां और कई हथियार बरामद की थी. बता दें,  दिनेश गोप पर झारखंड पुलिस ने करीब 25 लाख रुपए जबकि NIA ने 5 लाख यानी कुल 30 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. 
 
Image
25-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: कांग्रेस के राज्य प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के दो दिवसीय गिरिडीह दौरे को लेकर गिरिडीह कांग्रेस में उत्साह है. बता दें, कांग्रेस 27 मई को सम्मेद शिखर मधुबन के गेस्ट हाउस में बैठक करने वाली है. जिसमें पार्टी के दोनों पदाधिकारियों के अलावे गिरिडीह कांग्रेस की पूरी कमेटी शामिल होंगी. जहां उनसे प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष सीधा संवाद करेंगे. 

वहीं दूसरे दिन 28 मई को गिरिडीह कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया है. जिसमें राज्य प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और जिला कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. दोनों कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को ही कांग्रेस कमेटी ने बैठक की. जिसमें पूर्व विधायक जेपी पटेल के साथ जिलाध्यक्ष धनंजय राम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, बलराम यादव, उपेंद्र सिंह, नरेश वर्मा, अमित सिन्हा समेत कई शामिल हुए. 

बैठक के दौरान जेपी पटेल ने कहा कि दोनों कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी तत्पर रहें और हर हाल में संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दें, क्योंकि लोगों में ये भरोसा होना जरूरी है. कांग्रेस का मुख्य मकसद देश को बचाना है. और इसलिए संविधान बचाओ रैली का आयोजन पूरे देश भर में पार्टी द्वारा किया जा रहा है. 
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.