HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Gangster Aman Sahu Encounter Gangster Aman Sahu Jharkhand Police Jharkhand ATS Jharkhand News Jharkhand News Today Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatra News Jharkhand Today News News Update News Update Today

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर से लाया जा रहा था रांची

11-03-2025 - 04:17 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: झारखंड पुलिस के लिए मुसीबत बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. आपको बता दें, यह पूरी घटना आज मंगलवार यानी 11 मार्च की सुबह रामगढ़ और पलामू के बॉर्डर सीमा क्षेत्र के चैनपुर स्थित अंधारी ढोडा के पास की है. गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड ATS (झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीम ने मुठभेड़ में ढेर किया. 
 
बता दें, गैंगस्टर अमन साहू छत्तीसगढ़ जेल में बंद था जिसे बरियातू के कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा गोलीकांड मामले में पूछताछ के लिए रांची पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची ला रही थी. इस बीच पलामू के चैनपुर में अमन साहू गिरोह के कुछ अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर बम से हमला किया. इसके बाद पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 
 
बताया जा रहा है हादसे के बाद पुलिस की इंसास राइफल छीनकर अमन साहू भागने लगा. इसपर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की मगर उसने पुलिस पर ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिससे अमन साहू को कई गोलियां लगी. और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं इस हादसे की पुलिस ने अबतक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

इधर, इस संबंध में पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. अमन साहू को रायपुर जेल से लाते वक्त मुठभेड़ हुई है. सूत्रों के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद अपराधी अमन साहू भागने लगे थे. इसी दौरान मुठभेड़ हुई और वह मारा गया. 
 

 
Image
01-05-2025
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: देश में जातिगत जनगणना का केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है. सरकार के इस ऐलान के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष में क्रेडिट वॉर छिड़ गया है. केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराए जाने की घोषणा का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव क्रेडिट लेने की होड़ में कूद पड़े हैं. इस बीच JDU ने नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो वर्षों पहले 25 अगस्त 1994 का है जब देश में कांग्रेस की सरकार थी. इस वीडियो में नीतीश यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पूरे देश में किसी भी हालत में जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए. यह बहुत जरूरी है क्योंकि लोगों को पता चलना ही है चलना चाहिए किसकी कितनी भागीदारी है. 

वहीं इस वीडियों को जारी करते हुए JDU (जनता दल यूनाइटेड) ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अगस्त 1994 में नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना पर स्पष्ट रूप से अपनी राय स्पष्ट किया था.  केंद्र में 2004 में किंग मेकर थे उनके बगैर केंद्र में सरकार नहीं चल सकती थी लालू जी आपने इस मुद्दे पर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई. 1990 से 2005  तक बिहार में जाति सर्वे भी करा सकते थे लेकिन आपने जातिगत सर्वे नहीं कराया.

नीतीश कुमार ने इनकी गठबंधन की बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से मुंबई में उठाया, तो एक राज्य के मुख्यमंत्री ने इसका प्रतिकार किया. वहां भी राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस पार्टी खामोश रहीं. इसपर नीतीश कुमार ने गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला किया. और संभावित तरीके से नीतीश कुमार ने जाति सर्वे NDA सरकार के समय करवाया आज उसी का नतीजा है कि देश के भीतर जातिगत जनगणना का फैसला हुआ. तो पीएम को धन्यवाद. 1994 से ये आवाज नीतीश कुमार ने सदन में उठाया था. 
You May Also Like
image
Test heading" 01-05-2025

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.