HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Giridih News Latest News News Update Today News Giridih News Update Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatra News jharkhand Meeting of Giridih Chamber of Commerce Giridih Chamber of Commerce

गिरिडीह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक में DC और DFO ने अर्थव्यवस्था की मजबूती में स्टील और माइका उद्योग को बताया मजबूत स्तंभ

07-03-2025 - 10:34 AM
मनोज कुमार पिंटू / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: गिरिडीह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की आम बैठक गुरुवार कि शाम श्याम मंदिर में हुई. जिसमें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीएफओ मनीष तिवारी, सदर एसडीएम श्रीकांत बिसपुथे के साथ फेडरेशन रांची के अध्यक्ष परेश गठतानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा समेत गिरिडीह चैम्बर के निर्मल झुंनझुंनवाला, रीजनल उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल समेत कई शामिल हुए. 
 
 
मौके पर बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने चैम्बर के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि छोटे कारोबारियों के परेशानियों से चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स को समय-समय पर अवगत होना जरूरी है. जिसे एमएसएमई सेक्टर से जुड़े कारोबारी खुद को मजबूत कर सकें. 
 
वहीं डीएफओ मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि की वन विभाग हर कारोबारी के प्रति स्पष्ट नजरिया रखता है. वन विभाग से जो सहयोग मिलना है. वो हर हाल में मिलेगा. बैठक में रीजनल उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने रेलवे के दिशा में तेजी से होते विस्तार पर खास चर्चा किया. जबकि बैठक में HDFC बैंक के अधिकारी द्वारा नए और पुराने उद्योग से जुड़े नई योजनाओं और बैंक के वित्तीय सहयोग से कारोबार को आगे बढ़ाने की पूरी जानकारी दी गई. 
 
 
वहीं रांची से आए फेडरेशन ऑफ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के आईटी एक्सपर्ट मनोज मिश्रा ने साइबर अपराध से जुड़े पहलूओ पर चर्चा किया. प्रोजेक्टर के जरिये उन्होंने साइबर अपराध से बचने की जानकारी जानकारी पेश की. इधर बैठक में गिरिडीह के नामचीन उद्योगपति सह सलूजा गोल्ड समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, सुनील मोदी, अशोक जैन, सुनील खंडेलवाल, मोहमम्मद तारिक़ समेत शहर के कई बड़े कारोबारी मौजूद थे. 
 
 
 
Image
24-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: पुलिस अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के अभाव में गिरिडीह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज चंद्र झा के न्यायालय ने दो आरोपी नक्सली (कोहला दास और दिलीप साहू) को रिहा कर दिया है. लिहाजा, इसे गिरिडीह पुलिस को भी बड़ा झटका लगा है. हालांकि दोनों नक्सली अब भी कई और नक्सली कांड के कारण गिरिडीह जेल में ही बंद रहेंगे, लेकिन चिलखारी नरसंहार काण्ड में कोर्ट ने दोनों को रिहा किया है. 

दो नक्सली के रिहाई का यह मामला साल 2007 से जुडा हुआ है. जब राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सरकार थी. इस समय JMM के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन राज्य सरकार में राज्य समन्वयक बनाए गए थे. और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूप समेत 18 लोगों के हत्या से जुडा है. इस मामले में गिरिडीह न्यायालय ने कई आरोपी नक्सली को फांसी की सजा भी सुनाई है. जबकि कई और नक्सलियों के खिलाफ अब भी सुनवाई जारी है. 

इसी कड़ी शुक्रवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता पारसनाथ साहू और मुस्लिम अंसारी ने बहस करते हुए कहा कि मामले में पुलिस के पास दोनों आरोपी के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं है. ऐसे में न्यायालय दोनों को निर्दोष मानते हुए रिहा करें. इस दौरान अपर लोक अभियोजक अशोक दास ने बचाव पक्ष के दोनों वकील के बहस पर कोई जिरह नहीं किया. इसके बाद मनोज चंद्र झा की कोर्ट ने दोनों को रिहा कर दिया. 

जानें पूरा मामला
बता दें,साल 2007 में देवरी थाना इलाके के चिलखरी नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था. जब चिलखरी गांव के मैदान में फुटबाल मैच का आयोजन था. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूप और छोटे भाई नुनुलाल मरांडी को मारने के लिए दर्जन भर से अधिक नक्सली पहुंचे थे. उस समय नुनुलाल किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. नक्सलियों ने नुनुलाल को नहीं पाने पर उनके भतीजे यानी बाबूलाल मरांडी के बेटे अनूप समेत 18 निर्दोष ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर  दी थी. घटना को गिरिडीह जमुई के जोनल कंमाडर चिराग डा के दस्ते ने अंजाम दिया था. हालांकि कुछ सालों बाद इनकाउंटर में वह मारा गया था.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.