HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Ramgarh News Ramgarh Crime News News Update gangster vikas tiwari Latest News Today News Jharkhand News Latest News Today Naxatra News Naxatra News Hindi Naxatra News Jharkhand Ramgarh Police Ramgarh SP

भुरकुंडा थाना में दो दिन के रिमांड पर लाए गए गैंगस्टर विकास तिवारी, रामगढ़ SP ने की पूछताछ

25-02-2025 - 06:26 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर विकास तिवारी को भुरकुंडा पुलिस ने आज मंगलवार (25 फरवरी 2025) से दो दिनों के रिमांड पर लिया है. आपको बता दें, विकास तिवारी पतरातू प्रखंड के पतरातु बस्ती का रहने वाला है वहीं पुलिस द्वारा उसके रिमांड पर लिए जाने के बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार भुरकुंडा थाना पहुंचे. जहां उन्होंने उससे पूछताछ की. इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ पवन कुमार, डीएसपी चन्दन कुमार वत्स, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता,पतरातू थाना प्रभारी शिव लाल गुप्ता, सतेन्द्र कुमार इंस्पेक्टर रहे. 
 
 
मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में विकास तिवारी के नाम पर कई मामले दर्ज हैं और कोर्ट ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. विगत दिनों रामगढ़ जिले में काफी आपराधिक घटना घटी है उसी घटना के संदर्भ में कोर्ट से दो दिनों का रिमांड ली गई है. हालांकि पूछताछ के क्रम गैंगस्टर विकास तिवारी ने कहा है कि रामगढ़ जिले में अपराधिक घटनाओं को लेकर हमारे नाम का दुरूपयोग कर बदनाम की जा रही है. एसपी ने आगे कहा कि जिले में जितने भी आपराधिक गैंग है उसपर नकेल कसी जा रही है वहीं, युवाओं से आग्रह करते हुए एसपी ने कहा कि किसी के षड्यंत्र या बहकावे में आकर आपराधिक घटनाओं में युवा शामिल ना हों. 
 
 
आपको बता दें, रामगढ़ पुलिस ने कोर्ट से एक सप्ताह के रिमांड पर लेने की अपील की थी लेकिन विकास तिवारी के वकील ने जज के सामने एक सप्ताह रिमांड को विकास तिवारी के लिए खतरा बताते हुए कहा पुलिस के पास मोकिल विकास तिवारी को खतरा है जिसके बाद कोर्ट ने एक सप्ताह की जगह पुलिस को दो दिनों के रिमांड की अनुमति दी. जिसके बाद उसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारीबाग जेल से भुरकुंडा थाना ले जाया गया.
 
Image
03-07-2025
Sunny / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची को आज गुरुवार (3 जुलाई 2005) को कांटाटोली फ्लाईओवर और कार्तिक उरांव फ्लाईओवर के बाद एक और बड़ी सौगात मिली. बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजधानी के रातु रोड पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ओटीसी ग्राउंड में मुख्य मंच से राजधानी रांची को सौगात देते हुए एलिवेटेड कॉर्रिडोर का उद्घाटन किया.

आपको बता दें, रातू रोड बनाए गए इस एलिवेटेड कॉरिडोर की कुल लंबाई 2.75 किलोमीटर हैं. जो करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. फ्लाईओवर को 101 पीलर पर खड़ा किया गया है. इसमें 200 स्ट्रीट लाइट्स लगे हैं. इसके उद्घाटन से राजधानी वासियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. खासकर मांडर-रातू-बेड़ो-नगड़ी से आने-जाने वालों को राहत मिलेगी और इससे शहर में जाम की समस्या कम हो जाएगी. लोग 30 मिनट का सफर सिर्फ 5 मिनट में तय कर पाएंगे. 
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.