HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Patna News News Update Bihar News Today Naxatra News Hindi Naxatra News Naxatar News Jharkhand Bihar News Bihar News Update Latest News Bihar Cm Nitish Kumar Cm Nitish Kumar Patna-Bettiah Fourlane National Highways Authority

'पटना-बेतिया फोरलेन' को मिली NHI की मंजूरी, महज 3 घंटे में बेतिया पहुंचे जाएंगे पटनावासी

16-02-2025 - 05:47 PM
Sachin Tiwary / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बुनियादी ढांचे के विकास को लगातार बढ़ावा मिल रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पटना-बेतिया राष्ट्रीय राजमार्ग-139W (NH-139W) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस बहुप्रतीक्षित फोरलेन परियोजना से उत्तर बिहार, सीमांचल और उत्तर प्रदेश से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. 171.29 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर 8660.70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
 
तीन घंटे में तय होगी पटना से बेतिया की दूरी
इस फोरलेन सड़क के बन जाने से पटना से बेतिया पहुंचने में महज तीन घंटे लगेंगे. अभी लोगों को इस सफर को पूरा करने में पांच घंटे से अधिक समय लगता है. यह हाईवे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को जोड़ेगा.
 
 
पांच सेक्टरों में विभाजित
परियोजना को पांच प्रमुख सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें से कुछ पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि कुछ के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है.
 
बकरपुर से मानिकपुर: 38.814 किमी, निर्माण कार्य जारी.

मानिकपुर से साहेबगंज: 44.650 किमी, स्वीकृत.

साहेबगंज से अरेराज: 38.362 किमी, टेंडर प्रक्रिया जारी.

अरेराज से बेतिया: 40.580 किमी, टेंडर प्रक्रिया जारी.

दीघा-बकरपुर छह लेन पुल: 4.5 किमी, स्वीकृत.
 
परियोजना के लाभ
पटना और बेतिया के बीच यात्रा में लगेगा सिर्फ 3 घंटे.

जेपी सेतु पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम.

 उत्तर बिहार और सीमांचल को मिलेगा वैकल्पिक मार्ग.

औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा.
 
कनेक्टिविटी भी होगी विकसित
इस फोरलेन के साथ-साथ कोन्हुआ (दरीहारा) से एनएच-722 तक 18 किमी लंबी स्पर कनेक्टिविटी भी बनाई जाएगी, जिससे आसपास के क्षेत्रों को भी बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी.
 
एनएचएआई की मंजूरी के बाद तेजी से हो रहा कार्य
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है. इसके निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में बकरपुर से मानिकपुर के बीच निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल्द ही यह हाईवे उत्तर बिहार और पटना के बीच यातायात की रीढ़ बन जाएगा.
 
Image
15-05-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: बिहार के मुंगेर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यह पूरी खबर जिले के भगत सिंह चौक स्थित प्लस टू टाउन उच्च विद्यालय की है. जहां दो टीचर ने करीब तीन दर्जन से अदिक छात्रों को पहले तो फटकार लगाई और उसके बाद उन सबकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी के बाद जब बच्चों के परिजन स्कूल के प्रिंसिपल से इस संबंध में बात करते विद्यालय पहुंचे तो प्रिंसिपल ने कोई जवाब नहीं दिया और वे उलटा परिजनों पर ही भड़क गए. 
 
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें, यह मामला मंगलवार का है. जब स्कूल प्ले ग्राउंड में स्कूल के बच्चे पीटी के लिए इकट्ठे हुए थे. इस दौरान स्कूल के करीब 3 दर्जन बच्चों को स्कूल की शारीरिक शिक्षिका और लाईब्रेरी शिक्षिका ने बच्चों के हाथों पर कच्चा धागा बंधा देखा. जिसके बाद उन्होंने उन बच्चों को फटकार लगाई. और इसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, स्कूल से घर जाने के बाद बच्चों ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. बुधवार को स्कूल बंद होने की वजह से परिजन गुरुवार को स्कूल के प्रिंसिपल से बात करने के लिए विद्यालय पहुंचे. लेकिन प्रिंसिपल कुछ बोलने के बजाय उनपर भड़क गए. इसके बाद परिजनों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. और आरोप लगाया कि स्कूल की दोनों शिक्षिका ने हिंदू धर्म को विशेष रुप से टारगेट करके बच्चों को प्रताड़ित किया है. परिजनों का कहना है कि स्कूल की दोनों शिक्षिका ने PT के दौरान हाथ में कलवा पहने हुए बच्चों को अलग किया और इसके बाद उनकी पिटाई की. उन्होंने दोनों शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही शिक्षिकाएं ईसाई समुदाय से है और इसी से प्रेरित होकर वे हिंदू धर्म को आघात पहुंचा रही हैं. 

आरोपी टीचर ने दी अपनी सफाई
इस मामले के सामने आने के बाद शारीरिक शिक्षिका सुनीता कुमारी और  लाइब्रेरी शिक्षिका श्वेता प्रिया ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चे कलाई में लाल और काला रक्षा सूत्र धागा पहनकर आते है. कई बच्चों के बाल बड़े है और इसके साथ ही बच्चे स्कूल चले आते है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने PT के दौरान सभी बच्चों को अनुशासन मनवाने की हिदायत दी. और कहा कि सभी पतला धागा बांध कर आए, बाल कटवा कर आए और स्कूल ड्रेस में अनुशासन में आएं. उन्होंने कहा कि बच्चे और परिजन जो आरोप लगा रहे वो गलत है. हमारी मंशा किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने की नहीं है. उन्होंने बताया कि पीटी के दौरान अनुशासन में रहने को लेकर कुछ बच्चों की  पिटाई की गई लेकिन जो बच्चे कलावा पहने हुए थे उनकी पिटाई नहीं की गई है.


स्कूल के स्टुडेंट ने क्या कहा ?
वहीं, स्कूली छात्र केशव राज और देवाशीष ने बताया कि पीटी के दौरान सभी छात्रों का शारीरिक ढांचा को चेक किया गया. इसी दौरान पीटी की शिक्षिका ने सभी बच्चों के हाथों में बंधे धागे को देखकर  पिटाई की ओर इसे खोलकर आने को कहा, जिसका कई छात्रों ने विरोध किया. वहीं आज कई छात्र कच्चे धागे पहनकर नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहले से पीटी शिक्षिका द्वारा कोई हिदायत नहीं दी गई थी. शिक्षिका ने सभी छात्रों से कहा कि तुम लोग धर्म प्रचार करने के लिए स्कूल आते हो. 

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई- शिक्षा पदाधिकारी
इधर, इस मामले को लेकर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का कोई मामला है तो शिक्षा विभाग जांच कर दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करेगी.
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.