HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
latest news President Draupadi Murmu Ranchi News news Update Today News Naxtra News Hindi Naxatra News Naxatra News jharkhand BIT Mesra Ranchi BIT MESRA jharkhand updates platinum jubilee celebration

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, BIT मेसरा के समारोह में हुई शामिल

15-02-2025 - 12:29 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर है आज शनिवार (15 फरवरी 2025) को राष्ट्रपति के झारखंड दौरे का दूसरा दिन है आज BIT (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा) मेसरा के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है राष्ट्रपति इसी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई हैं मौके पर उनके साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, सिटी SP राजकुमार मेहता और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. 
 
कार्यक्रम की शुरूआत के पहले बीआईटी मेसरा के चेयरमैन और कुलपति ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. CK birla ने मोमेंटो देकर राष्ट्रपति का सम्मान किया. वहीं कार्यक्रम के शुरू होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीआईटी मेसरा में लगे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. आपको बता दें, प्रदर्शनी में बीआईटी मेसरा के उपलब्धियों के 70 सालों का सफर और लक्ष्य को प्रदर्शित किया गया है. बता दें, 1955 में BM birla ने बीआईटी की स्थापना की थी. 
 
बता दें, राष्ट्रपति दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार (14 फरवरी 2025) शाम 4:40 बजे सेना के विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पर पहुंची है. इसके बाद वहां से वे राजभवन के लिए रवाना हुईं और रात्रि विश्राम उन्होंने राजभवन में ही किया. इससे पहले राजधानी पहुंचने पर रांची एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार और झारखंड सरकार की तरफ से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का औपचारिक स्वागत किया. इस दौरान मौके पर रांची डीसी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, सिटी एसपी राजकुमार मेहता सहित राज्य के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे थे. 
 
15 फरवरी 2025 को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाब 
-15.02.2025 को समय सुबह 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
 
-15.02.2025 को पलामू/ गढ़वा/लातेहार /गुमला की ओर से आने वाली बड़ी वाहन काठीटांड/तिलता चौक से दायें मुड़कर रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
 
-15.02.2025 को जमशेदपुर की ओर से आने वाली बड़ी वाहन जिनको पलामू की ओर जाना है वे सभी रामपुर रिंग रोड चौक से बायें मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है.
 
-15.02.2025 को हजारीबाग के ओर से आने वाले बड़ी वाहन जिसको पलामू/ गुमला की ओर जाना हो वे नेवरी(विकास) रिंग रोड चौक से बायें मोडकर रामपुर चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
 
-15.02.2025 को पिठौरिया की ओर से आने वाली सभी बड़ी वाहन कांके रिंग रोड चौक से दायें मुड़कर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
 
-15.02.2025 को काँके की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले सभी छोटी वाहन समय सुबह 09:30 बजे से सुबह 11:00 बजे तक रिंग रोड़ से होकर पिस्का मोड़, पंड़रा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगें.
 
-15.02.2025 को राँची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड से होकर फ्लाई ओभर के नीचे से बहुबाजार होते हुए जा सकते है.
 
-15.02.2025 को समय सुबह 09:30 बजे से 01:30 बजे तक कांके रिंग रोड से नेवरी रिंग रोड तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.
 
-15.02.2025 को समय सुबह 09:30 बजे से 01:30 बजे तक नेवरी रिंग रोड से बी०आई०टी० मोड सड़क तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.
 
-15.02.2025 को बी०आई०टी० मोड से बुटी मोड/कांटाटोली चौक/फ्लाई ओवर /सिरम टोली चौक/सुजाता चौक/डोरण्डा थाना चौक / हिनू चौक तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.
 
आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है. 
 
एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना
-14.02.2025 को एयरपोर्ट जाने वाले सभी यात्रियों से अपील है कि जिनका flight समय 04:00 बजे से 05:30 बजे के बीच है वे समय 03:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाने का कष्ट करें.
 
-15.02.2025 को एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों जिसका flight समय 11:00 बजे से 01:30 बजे के बीच है वे समय 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाने का कष्ट करें.
 
-14.02.2025 एवं 15.02.2025 को शहर से एयरपोर्ट जाने के लिए सदाबहार चौक/घाघरा रोड से हेतु बस्ती के रास्ते जा सकते है.
 
मैट्रिक/इन्टर परिक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना
-15.02.2025 को मैट्रिक /इन्टर प्रथम पाली के परीक्षार्थी अपना परिक्षा केन्द्र पर समय सुबह 09:30 बजे तक पहुंच जाये.
 
-15.02.2025 को द्वितीय पाली के परीक्षार्थी अपना परीक्षा केन्द्र पर समय सुबह 12:00 बजे तक पहुंच जाये.
 
Image
15-07-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार से मूसलाधार बारिश के बीच तीन दिवसीय खो खो प्रतियोगिता की शुरूआत हुई. इस दौरान स्कूल के चेयरमैन बलजीत सिंह सलूजा, डायरेक्टर सरदार तिरलोचन सिंह सलूजा, स्कूल कि प्रिंसिपल सोनी तिवारी ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत की. 



झारखण्ड बिहार के कई स्कूलों के करीब 1200 प्रतिभागी शामिल हुए. वहीं पहले दिन ही प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. इधर स्कूल कि प्रिंसिपल सोनी तिवारी ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रयास है कि स्कूल के बच्चों मे शिक्षा के साथ खेल के प्रति भी जागरूक बने. और इस दिशा मे दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रयास जारी है. 



You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.