HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Ranchi News Latest News News Update News Update Today Ranchi News Update Pending mutation cases Revenue Camps Related To Mutation Ranchi DC Ranchi News Today Naxatra News Hindi Naxatra News Jharkhand Ranchi DC Manjunath Bhajantri Pending mutation

रांची जिला के 06 अंचलों में एक साथ दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन

09-02-2025 - 05:25 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची के 6 अंचलों में आज रविवार (9 फरवरी 2025) को एक साथ दाखिल-खारिज से संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करते हुए आवेदकों को करेक्शन स्लिप (शुद्धि पत्र) निर्गत किया गया. इस दौरान कांके अंचल में रांची जिला दंडाधिकारी सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया. वहीं, शहर, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू में वरीय पदाधिकारियों द्वारा आवेदकों को करेक्शन स्लिप दिया गया.
 
06 अंचलों में आयोजित दाखिल-खारिज राजस्व शिविर में कुल 5461 मामले सामने आए जिसमें से 1841 मामले को स्वीकृत जबकि 2008 मामले अस्वीकृत किए गए. बता दें, शहर अंचल में 896 में से 346, नामकुम में 1721 में से 484, कांके में 1347 में से 486, रातू में 922 में से 277, ओरमांझी में 366 में से 180 और मांडर अंचल में 209 में से 68 मामले स्वीकृत किये गए है. 
 
अस्वीकृत दाखिल-खारिज मामलों की वरीय पदाधिकारियों करेंगे समीक्षा
जिला दंडाधिकारी सह रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने पहले ही सभी अंचल अधिकारियों को बिना ठोस कारण के दाखिल-खारिज के आवेदन को अस्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया था. जिसे लेकर सभी अंचलो में वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई, जो कैम्प में अस्वीकृत मामलों की समीक्षा करेंगे कि रिजेक्शन का कारण सही है या नहीं.
 
 
अस्वीकृत मामलों के लिए काउंसलिंग की होगी व्यवस्था
कैंप में जिन आवेदकों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं, उनके लिए रिजेक्शन काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवेदक जान सके कि किस कारण उनके आवेदन को अस्वीकृत किया गया. अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें. 

आम लोगों से जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर अबुआ साथी 9430328080 पर भी जानकारी दे सकते है. जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
 
Image
02-08-2025
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार, गिरने के कारण उनके मस्तिष्क में चोट के साथ ब्लड क्लॉट बन गया है. उन्हें पहले जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है. मंत्री की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के ज़रिए रांची से दिल्ली के अपोलो अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि मंत्री सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उनकी हालत गंभीर है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वे लगातार संपर्क में हैं और मंत्री की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने भी पुष्टि की है कि उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रामदास सोरेन झारखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन में शामिल हुए थे और शाम को घर लौटे थे. लेकिन अगली सुबह यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया. मंत्री की हालत को लेकर उनके परिवार के सदस्य, समर्थक और प्रशासनिक अधिकारी बेहद चिंतित हैं और लगातार स्वास्थ्य अपडेट ले रहे हैं. पूरे राज्य में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं की जा रही हैं.



You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.