Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: राजधानी रांची और राज्यभर में अगले 5 मई 2025 यानी कि सोमवार तक मौसम का बदला-बदला सा मिजाज रहेगा. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. विभाग ने मौसम में बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. बात करें राजधानी रांची में आज के मौसम की तो सुबह सबेरे शहर में ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही थी जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई. लेकिन धूप के खिलते ही लोगों को गर्मी सता रही है. हालांकि मौसम विभाग ने रांची में बारिश की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में आज गुरुवार (1 मई 2025) को बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखेगा. वहां से हवा के साथ नमी झारखंड की तरफ आगे आ रही है, जिससे राज्यभर में अच्छी बारिश होने की संभावना है बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि भी हो सकती है.
राज्य में आज के मौसम की बात करें तो आज गुरुवार (1 मई 2025) को 20 जिलों में भी आंधी-तूफान, व्रजपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी. इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही बताया है कि इन जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिसके कारण पेड़, बिजली के पोल या खंभे आदि के गिरने जैसी घटनाएं घट सकती है ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधान और सतर्क रहें. विभाग ने लोगों से अपील की है कि चेतावनी को कोई भी हल्के में न लें. विभाग ने किसानों को भी सतर्क कि है साथ ही कहा है कि अपनी कटी फसलों को वे खुले में रखें. शीघ्र उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें.
रात में आपको लगेगी ठंड !
विभाग ने बताया है कि गुरुवार यानी आज 1 मई को दिन के मुकाबले रात के समय ठंड बढ़ सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में रात के वक्त लोगों को गर्म कपड़े यानी चादर ओढ़कर सोना पड़ सकता है.
जानें कब किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मुताबिक, 2 मई 2025 (शुक्रवार) को लातेहार, चतरा, गढ़वा और पलामू जिले को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 मई 2025 (शनिवार) को भी उक्त चार जिलों (लातेहार, चतरा, गढ़वा और पलामू) को छोड़कर बाकी के जिलों में बारिश की संभावना हैं. वहीं, 4 और 5 मई 2025 को पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज जिले को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश होगी.
अलग-अलग जिलों के ये हैं संभावित तापमान
अगर राज्य के अलग अलग जिलों में संभावित तापमान की बात करें तो दुमका, गोड्डा, धनबाद, गिरिडीह, पाकुड, जामताड़ा और साहिबगंज में अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, वहीं चतरा, लोहरदगा, गढ़वा, पलामू, कोडरमा और लातेहार में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस; रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, हजारीबाग और बोकारो में अधिकतम तापमान 32 जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री; सिमडागा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकती है.