Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: हर साल 14 फरवरी को विश्वभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन इससे पहले वैलेंटाइन वीक (प्यार-मोहब्बत का सप्ताह) की शुरूआत होती है जो हर वर्ष 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू होती है. इस वीक की शुरूआत आज शुक्रवार यानी कि 7 फरवरी से शुरू हो गई है. पहले दिन को रोज डे कहा जाता है इसी तरह 13 फरवरी तक अलग-अलग डे मनाया जाता है मोहब्बत के इस सप्ताह में कपल या प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ अलग-अलग डे सेलिब्रेट करते हैं और 14 फरवरी को अपनी मोहब्बत के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं.
वैलेंटाइन वीक डेट लिस्ट 2025
मोहब्ब्त के इस सप्ताह में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक अलग-अलग डे और अंत में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है तो आइए हम आपको बताते हैं किन-किन तिथियों को कौन-कौन सा डे सेलिब्रेट किया जाता है.
7 फरवरी को रोज डे (Rose day)
8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose day)
9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day)
10 फरवरी को टेडी डे (Teddy day)
11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise day)
12 फरवरी को हग डे (Hug day)
13 फरवरी को किस डे (Kiss day)
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine day 2025)
पहला दिन- रोज डे Rose day
आज 7 फरवरी को प्यार-मोहब्बत वीक का पहला दिन है आज के दिन प्रेमी जोड़े या जीवनसाथी, दोस्तों को लोग गुलाब देते हैं यह दिन अपने पार्टनर से अपना प्यार जाहिर करने का दिन होता है अपने प्यार का इजहार करने के लिए कपल-प्रेमी जोड़े फूल देकर, कार्ड भेजकर करते है.
बता दें, लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इसलिए आज के दिन लोग सबसे अधिक लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं लेकिन अगर आपका कोई पार्टनर नहीं बल्कि कोई दोस्त है तो आप उसे पीले रंग का गुलाब फूल देकर अपनी दोस्ती पक्का कर सकते हैं. और अगर आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता कुछ सही नहीं चल रहा है तो आप उसे सफेद रंग का गुलाब फूल सभी तरह के गिले-शिकवे खत्म करके माफी मांग सकते हैं.
दूसरा दिन- प्रपोज डे (Propose Day)
दूसरे दिन प्रपोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन उन लोगों के लिए और भी बेहद खास होता है. जिन्हें अपने क्रश से अपने दिल की बात इजहार करनी हो. क्योंकि यह दिन अपने प्यार को इजहार करने का दिन है.
तीसरा दिन- चॉकलेट डे (Chocolate Day)
तीसरे दिन यानी कि 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट तो लगभग हर किसी की फेवरेट होती है. वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन अपने पार्टनर को चॉकलेट दिया जाता है, जिससे रिश्ते में मोहब्बत और मिठास बनी रहें.
चौथे दिन- टेडी डे (Teddy Day)
चौथे दिन लड़कियों का सबसे फेवरेट डे होता है, क्योंकि इस दिन टेडी डे के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस अवसर पर प्रेमी खासकर बॉयफ्रेंड अपने साथी को टेडी उपहार के रुप में देते हैं. टेडी डे रिश्ते में एक सुखद और प्यारी सी भावना को जोड़ता है.
5वें दिन- प्रॉमिस डे (Promise Day)
अब अगर आप बात करते हैं वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन की, तो इस दिन प्रेमी जोड़े, कपल प्रॉमिस डे मनाते है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से कई तरह के वादे करते हैं और उन वादों को निभाने की कसमें खाते हैं.
6ठें दिन- हग डे (Hug Day)
छठवें दिन पर हग डे सेलिब्रेट किया जाता है. हर किसी को अपने प्रेमी और पार्टनर को गले लगाकर सुकून और सुरक्षा का एहसास होता है. तो इस दिन पर कपल एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
7वें दिन- किस डे (Kiss Day)
सातवें दिन किस डे (Kiss Day) के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन रोमांटिक कपल्स के लिए बेहद खास होता है. इस दिन कपल अपने पार्टनर को एक प्यार भरी किस देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं.
अंतिम दिन- वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)
मोहब्बत का सप्ताह खत्म होने के बाद अंत में 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्रेमी अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए और अपने मोहब्बत का इजहार करने के लिए सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कपल्स तमाम तरह के प्लान बनाते हैं. जैसे कि प्राइवेट पिकनिक, मूवी प्लान, डेट और ट्रिप आदि. इस दौरान उन्हें एक-दूसरे के साथ अकेले में समय बिताने का मौका मिलता है.