HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
jharkhand updates todays news Jharkhand News Raj Bhawan garden A glimpse of the beauty of Raj Bhavan Rajbhawan garden opens from today Rajbhavan Ranchi Ranchi News Latest News Today News Jharkhand News Today News update Naxatra News Hindi Naxatar News Naxatra News Jharkhand

राजभवन उद्यान का आज से अगले 7 दिनों तक लोग कर सकेंगे दीदार

06-02-2025 - 12:15 PM
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची में आज गुरूवार (6 फरवरी 2025) से अगले 7 दिनों तक के लिए राजभवन का द्वार खुल जाएगा. इस बीच आज से राजधानी रांची सहित राज्यभर के लोग राजभवन उद्यान की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे. अगर आप भी राजभवन की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है..तो आइए हम आपको बताते हैं कि राजभवन आज यानी कि 6 फरवरी 2025 से कितने दिनों तक के लिए खुला रहेगा और इसके खुलने और बंद होने की टाईमिंग क्या होगी. 
 
Jharkhand: राज भवन उद्यान की खूबसूरती देखकर दंग जाएंगे आप, कई दुलर्भ  पेड़-पौधे हैं मौजूद, देखिए तस्वीरें - jharkhand beauty of raj bhavan garden  many rare trees and plants are ...
आपको बता दें, राजभवन आज से अगले 7 दिनों तक यानी 12 फरवरी 2025 तक खुला रहेगा. राजभवन के भीतर प्रवेश जाने के लिए आपको अपने पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. इसलिए अगर आप राजभवन जाना चाहते है तो अपने साथ अपने आईडी कार्ड यानी कि पहचान पत्र जरूर रखें. आज से अगले 12 फरवरी तकर राजभवन का उद्यान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा. 
 
सुरक्षा के मद्देनजर जांच के बाद ही लोगों को राजभवन के भीतर जाने दिया जाएगा. सभी लोगों को गेट नंबर 2 से राजभवन के उद्यान में प्रवेश दिया जाएगा. एक और खास बात यह है कि राजभवन उद्यान में सभी लोगों का प्रवेश निशुल्क होगा. प्रवेश के बाद अधिकतम 30 मिटन तक ही उद्यान के भीतर रहने की अनुमति मिलेगी. सभी आम लोगों को निर्देश भी दिया गया है कि वे राजभवन में प्रवेश के लिए अपने पहचान पत्र को आवश्य रखें. 

उद्यान में इन्हें देखकर आप हो जाएंगे मोहित
राजभवन उद्यान में ऐसे कई आकर्षण के केंद्र है इनमें कृत्रिम पहाड़ और झरने, कृत्रिम ऑक्टोपस, वूडेन आर्ट गैलरी के साथ दीवारों पर सोहराय पेंटिंग्स, चिल्ड्रेन पार्क आदि है इसके अलावे उद्यान को और खूबसूरत बनाने के लिए करीब 20 बजार से अधिक गुलाब के फूल और सीजनल फूलों की भरमार है, इसके साथ ही अलग-अलग 500 फलों के पौधे भी शामिल हैं जिसमें मौसमी, एप्पल बेर, संतरा, मौसमी, थाई अमरूद, 3 अलग-अलग तरह के नींबू और अन्य शामिल है. राजभवन में फूलो-झानो उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन सहित अन्य फाउंटेन को नया रूप दिया गया है. राजभवन में आप कल्पतरू और रूद्राक्ष जैसे दुर्लभ पौधे का भी दीदार कर सकेंगे.  इसके अलावे विदेशों से लाए गए फूलों, भारत-पाक युद्ध में प्रयोग किए गए टैंक, चरखा और शहीद स्थल काफी आकर्षण का केंद्र हैं. 
 
Jharkhand News: 17000 गुलाब, मौसमी फूलों की भरमार, MIG 21 विमान, यहां  सेल्फी लेंगे तो लोग पूछेंगे कहां की फोटो है- Raj Bhavan garden Photos time  table 17000 roses abundance of seasonal
 
कब से खोला जाता है राजभवन का द्वार ?
जानकारी के लिए आपको बता दें, झारखंड का राजधानी में अवस्थित राजभवन का निर्माण साल 1930 में हुआ था. यह करीब 52 एकड़ भू-खंड में फैला हुआ है. राजभवन उद्यान को आम लोगों के लिए सबसे पहले साल 2004 में खोला गया था. उस दौर में सैय्यद सिब्ते रजी झारखंड के राज्यपाल थे. इसके बाद से हर वर्ष इस उद्यान को लोगों के दीदार के लिए खोला जाता है. आम लोगों के लिए राजभवन सबसे पहले उद्यान  खोला गया था. 
 
Image
02-09-2025

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:
50 रुपए बकाए को लेकर रविवार (31 अगस्त 2025) की देर रात चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. बता दें, यह पूरा मामला जिले के बेंगाबाद थाना इलाके का है जहां मकसूद अंसारी नामक व्यक्ति ने अपने भतीजे अनाउल अंसारी की बेरहमी से हत्या कर दी.

इधर, इस मामले में गिरिडीह बेंगाबाद थाना पुलिस ने एसडीपीओ जितवाहन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अनाउल से आरोपी मकसूद ने 200 रुपए कर्ज लिया था इसमें से 150 रुपेए का लेनदेन कर दिया गया था जबकि 50 रुपए बकाया था. जिसे लेकर मृतक अनाउल अपने चाचा पर शीघ्र 50 रुपए देने का दबाव डाल रहा था लेकिन उसका यह दबाव उसके लिए महंगा पड़ा.

रविवार देर रात जब
अनाउल अंसारी अपनी पत्नी के साथ मुंदरोंडीह गांव के पुराने घर से नए घर की ओर जा रहा था तो उस वक्त उसके आरोपी चाचा ने चाकू से हमला किया और उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस अब भी जांच पड़ताल कर रही है.



You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.