HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Non State Civil Service JHARKHAND GET 6 IAS OFFICERS GET PROMOTED TO IAS RANCHI SSP WIFE KANCHAN SINGH NON STATE CIVIL SERVICE NON STATE CIVIL SERVICE OFFICERS NON STATE CIVIL SERVICE OFFICERS GET PROMOTED TO IAS IN JHARKHAND Ranchi News Jharkhand News Update Latest News Update Naxatra News hindi Naxatra news

रांची SSP की पत्नी कंचन सिन्हा सहित 6 अफसरों को IAS में मिला प्रमोशन

03-02-2025 - 05:18 PM
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: झारखंड कैडर के गैर-राज्य सिविल सेवा (non state civil) के 6 अधिकारियों को IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) में प्रमोशन दिया गया है. इसे लेकर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जिसमें बताया गया है कि झारखंड कैडर के गैर-राज्य सिविल सेवा के 6 अफसरों को IAS में प्रमोशन दी गई है. 
 
इन अधिकारियों को मिला IAS में प्रमोशन
जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन 6 अधिकारियों को IAS में प्रमोशन मिली है इनमें कंचन सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, सीता पुष्पा, विजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी और राजेश प्रसाद के नाम शामिल हैं. बता दें, इन सभी अधिकारियों को साल 2003 की वैकेंसी को लेकर प्रमोशन दिया गया है. 
 
रांची SSP की पत्नी है कंचन सिन्हा 
आपको बता दें, झारखंड कैडर के गैर-राज्य सिविल सेवा में प्रोन्नति पाने वाली कंचन सिन्हा रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी है. वर्तमान समय में वह महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के रूप में कार्यरत है. सीता पुष्पा और प्रीति रानी भी महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के रूप में कार्यरत है जबकि विजय कुमार सिन्हा ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता और धनंजय कुमार सिंह व लाल राजेश प्रसाद श्रम एवं नियोजन विभाग के कार्यरत है. 
 
बता दें, इससे पूर्व साल 2023 जुलाई में राज्य पुलिस सेवा के 24 पुलिस पदाधिकारियों को पहली बार भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नति मिली थी. उस वक्त तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ने सभी को पिन और बैज लगातर सम्मानित किया था वहीं इस मौके पर तत्कालीन मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने अफसरों को उनके कर्तव्यों को स्मरण दिलाते हुए कहा था कि प्रोन्नति मिलने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ. लेकिन यह समझाना होगा कि 24 पुलिस पदाधिकारियों को एक साथ IPS में प्रोन्नति देने वाला झारखंड देश का पहला राज्य होगा. बता दें इसी बैच के कई IPS अलग-अलग जिलों में पुलिस कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं.
 
Image
03-07-2025
Sunny / Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: राजधानी रांची को आज गुरुवार (3 जुलाई 2005) को कांटाटोली फ्लाईओवर और कार्तिक उरांव फ्लाईओवर के बाद एक और बड़ी सौगात मिली. बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजधानी के रातु रोड पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ओटीसी ग्राउंड में मुख्य मंच से राजधानी रांची को सौगात देते हुए एलिवेटेड कॉर्रिडोर का उद्घाटन किया.

आपको बता दें, रातू रोड बनाए गए इस एलिवेटेड कॉरिडोर की कुल लंबाई 2.75 किलोमीटर हैं. जो करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. फ्लाईओवर को 101 पीलर पर खड़ा किया गया है. इसमें 200 स्ट्रीट लाइट्स लगे हैं. इसके उद्घाटन से राजधानी वासियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. खासकर मांडर-रातू-बेड़ो-नगड़ी से आने-जाने वालों को राहत मिलेगी और इससे शहर में जाम की समस्या कम हो जाएगी. लोग 30 मिनट का सफर सिर्फ 5 मिनट में तय कर पाएंगे. 
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.