HomeAbout UsContact Us Apply For Job
ConfirmationAre you sure want to log out ?
Bihar News Big Breaking News News Update Shakeel Ahmad Khan Son Suicide Shakeel Ahmad Khan MLA Shakeel Ahmad Khan Bihar Congress Bihar News Update Today News Naxatra News Crime News In Bihar Today News Update Naxatra News Hindi

बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खां के बेटे ने की खुदकुशी

03-02-2025 - 02:42 PM
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. उसने पटना स्थित सरकारी आवास पर खुदकुशी की है. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे का नाम अयान (18 वर्ष) था उसने अपने पिता के फ्लैट में आत्महत्या कर ली है. वहीं विधायक शकील अहमद खान घर पर नहीं थे वे बिहार से बाहर अहमदाबाद गए हुए थे. हालांकि बेटे की मौत की खबर के बाद वे पटना स्थित अपने आवास पहुंच गए है. 
 
रात को खाना खाने के बाद चला गया था सोने
जानकारी के अनुसार, विधायक शकील अहमद के बेटे अयान रात को डिनर करने के बाद अपने कमरे सोने के लिए चला गया था लेकिन सुबह उसका शरीर फंदे से झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी के बाद विधायक के घर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे है मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. 
 
आपको बता दें, शकील अहमद खान बिहार के कटिहार जिले के कड़वा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक है बात करें उनके सरकारी आवास की, तो उनका आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में स्थित है. 
 
सांसद पप्पू यादव ने व्यक्त किया गहरा दुख
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा है कि इस अत्यंत दुखद खबर से मर्माहत हूं. बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे का असामयिक निधन हो गया है. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है. लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास. अल्लाह ईश्वर.
 
शकील अहमद के आवास पहुंचे बीजेपी नेता शाहनवाज
इधर, घटना की जानकारी के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कांग्रेस विधायक शकील अहमद के घर पहुंचे है जहां उन्होंने उन्हें ढांढस बंधाना. मौके पर मीडिया से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 'बच्चे का एग्जाम था. वह पढ़ने में भी काफी तेज था. दुख की इस घड़ी में हम शकील अहमद के साथ खड़े हैं.'
 
Image
05-07-2025
Naxatra News Hindi 
Ranchi Desk: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक, जननायक और पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान की जयंती है इस अवसर पर राजधानी रांची में स्मरण सभा एवं संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ.

स्मरण सभा एवं संगठनात्मक बैठक में स्व. पासवान के योगदान, विचारों और दलित-पिछड़ा समाज के प्रति उनके संघर्षों को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया. इसके साथ ही संगठनात्मक मजबूती, सदस्यता अभियान और भविष्य की कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श हुआ.

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  बिरेन्द्र प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्व. रामविलास पासवान के विचार और संघर्ष आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और हम सबको मिलकर उनके सपनों को साकार करना है.

कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ और सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित रहें. इनमें उमेश तिवारी, अभिषेक राय, ज्योति होरो, रतन पासवान, श्रवण कुमार, दिनेश सोनी, आदित्य विजय प्रधान, शिवजी कुमार, विष्णु सोनी, दीपिका होरो, ममता रंजन, उत्तम राय, ऋषिकेश राम, आकाश भारती, आनंद वर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. 
You May Also Like

आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।

Email:info@naxatranewshindi.com

Phone: +91-8271776646

Popular News

Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…

रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …

साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…

Live Channel

Contact Us

Privacy Policy

Terms & Conditions

Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.