Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आगामी 25 मई को रांची आएंगे. वे जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे. दरअसल, जमशेदुपर चैंबर ऑफ कॉमर्स अपनी स्थापना का 75 वर्ष पूरा कर रहा है. इस मौके केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ ने उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं इस आमंत्रण को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अनुमति भी दे दी है. बता दें, ओम बिरला के रांची आगमन की जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के कार्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
राजधानी में भव्य रुप से होगा नागरिक अभिनंदन
जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 25 मई की शाम करीब 5 बजे लौह नगरी जमशेदपुर में आयोजित 'जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्लेटिनम जुबली' समारोह में शामिल होने के बाद रांची लौट जाएंगे. इधर, इस संबंध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी के डंगरा टोली स्थित स्वर्ण भूमि सभागार में शाम 5 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.
25 को रात्रि विश्राम के बाद 26 मई को होंगे दिल्ली रवाना
इस दौरान रांची शहर के कई संस्था और रांची के अन्य गणमान्य और सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. 25 मई को ओम बिरला रांची में ही रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद 26 मई 2025 को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. संजय सेठ ने बताया कि लोकसभा स्पीकर के तौर पर ओम बिरला पहली बार झारखंड की धरती पर आ रहे हैं.