सौरभ शुक्ला / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, MD NHM अबु इमरान, जिले के सिविल सर्जन, शहरी क्षेत्र के 50 बेड से काम के अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से काम के अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही- इरफान अंसारी
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे बेहतर हो इस दिशा में विभाग के मंत्री कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं. झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य ठीक कर पाऊं इसी को लेकर यह बैठक है. आयुष्मान भारत योजना से संबंध रखने वाले अस्पतालों को बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. लोगों को बेहतर इलाज मिले हमारी यही सोच है. किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जान आरोग्य योजना में हुई अनियमितता पर ED के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जिस भी एजेंसी से जांच कराना है वो हो ही रहा है. मैं बेहतर काम करूं यही हमारी सोच है. पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम किया है. पूर्व मंत्री बना गुप्ता ने भी बेहतर काम किए है.
विभाग के बीच में एक बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए- अपर मुख्य सचिव
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लागू करने को लेकर बेहतर दिशा में काम किया जाए. अस्पताल के प्रतिनिधियों से 121 बातचीत नहीं हुई इसलिए आज यह कार्यशाला आयोजित किया गया. अस्पताल के संचालक और विभाग के बीच में एक बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए यही सोच है. अस्पतालों में बेड की कमी है, राज्यभर के अस्पताल में 31 हजार बेड है. सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में समान बेड हैं. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में विभाग तत्पर है, कार्यशाला के माध्यम से व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाए इसी सोच के साथ संवाद किया गया, उम्मीद है आने वाले वक्त में राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.