Kamal Kumar / Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से संबंधित पुलिस की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है. बावजूद इसके ट्रैफिक नियम और कानून का लोग धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. अब झारखंड पुलिस ने राज्य की जनता से ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए अपील की है.
झारखंड पुलिस के IG ऑपरेशन माइकल राज एस ने दिया कार्रवाई का लेखा-जोखा
बता दें, सड़क सुरक्षा पर फोकस करते हुए झारखंड पुलिस ने जुलाई महीने में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. जुलाई महीने में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन माइकल राज एस ने लेखा-जोखा दिया. उन्होंने बताया कि हेलमेट न पहनने वाले, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले, ट्रैफिक सिग्नल को जंप करने वाले, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है.
जुलाई महीने में झारखंड में 280 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. रांची में सबसे ज्यादा 39 लोगों की मौत हुई है. जबकि हजारीबाग में 28, सरायकेला में 26, दुमका में 21 और गिरिडीह में 19 मौत हुई है. पुलिस ने 94 हजार से ज्यादा लोगों को ट्रैफिक नियम को लेकर जागरूक किया है. इसके साथ ही नक्सल अभियान को लेकर जुलाई महीने में चार नक्सली मारे गए हैं. जिसमें एक सीपीआई माओवादी, 3 जेजेएमपी के उग्रवादी थे. एक नक्सल समर्थक भी मारा गया है. ऐसे में कुल पांच लोग मारे गए है.
झारखंड पुलिस के आईजी ऑपरेशन माइकल राज एस ने बताया कि 10 हथियार बरामद किए गए हैं. जिसमें 5 हथियार पुलिस के हैं. इसके साथ ही 544 गोलियां भी बरामद की गई है. पुलिस ने 35 लाख रुपए लेवी के बरामद किए हैं. 18000 से ज्यादा डेटोनेटर चाईबासा से बरामद किए गए है. साथ ही 95 आईईडी भी बरामद हुआ है. करीब 35 लाख रुपए चाईबासा में जमीन में गाड़े हुए बरामद किए गए हैं. 28 नक्सली गिरफ्तार किए गए है. जबकि 1 जेजेएमपी उग्रवादी ने सरेंडर किया है.
साइबर क्राइम के तहत भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है. इसके तहत जुलाई महीने में 108 एफआईआर दर्ज हुए है. 38 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 78 मोबाइल फोन जब्त किए गए है. सिम कार्ड, एटीएम कार्ड ,विभिन्न बैंकों के पासबुक, चेक बुक, लैपटॉप, बाइक समेत 182000 नगद बरामद किया गया है.
Naxatra News Hindi
Ranchi Desk: 50 रुपए बकाए को लेकर रविवार (31 अगस्त 2025) की देर रात चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. बता दें, यह पूरा मामला जिले के बेंगाबाद थाना इलाके का है जहां मकसूद अंसारी नामक व्यक्ति ने अपने भतीजे अनाउल अंसारी की बेरहमी से हत्या कर दी.
इधर, इस मामले में गिरिडीह बेंगाबाद थाना पुलिस ने एसडीपीओ जितवाहन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अनाउल से आरोपी मकसूद ने 200 रुपए कर्ज लिया था इसमें से 150 रुपेए का लेनदेन कर दिया गया था जबकि 50 रुपए बकाया था. जिसे लेकर मृतक अनाउल अपने चाचा पर शीघ्र 50 रुपए देने का दबाव डाल रहा था लेकिन उसका यह दबाव उसके लिए महंगा पड़ा.
रविवार देर रात जब अनाउल अंसारी अपनी पत्नी के साथ मुंदरोंडीह गांव के पुराने घर से नए घर की ओर जा रहा था तो उस वक्त उसके आरोपी चाचा ने चाकू से हमला किया और उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस अब भी जांच पड़ताल कर रही है.
आपका अपने चहेते चैनल "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" में तहे दिल से स्वागत है। झारखंड-बिहार सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है। जन-जन तक की आवाज को हमने देश के कोने-कोने में पहुंचाया है इसी तरीके से आप "नक्षत्र न्यूज़ हिंदी" को प्यार देते रहिए। हम भी बेबाक, बेखौफ बोलते रहेंगे।
Email:info@naxatranewshindi.com
Phone: +91-8271776646
Popular News
Durga Puja 2023: चक्रव्यूह को पार कर श्रद्धालु मां का कर…
रांची के हरमू मैदान में 28 अक्टूबर को बीजेपी की संकल्प …
साहेबगंज : खटिया पर ढोकर 12 किमी की दूरी तय कर मरीजों को…
Live Channel
Contact Us
Privacy Policy
Terms & Conditions
Naxatra News Hindi © 2023 - All Rights Reserved.